अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर करणी सेना की चेतावनी, ऐतिहासिक तथ्यों में बदलाव बर्दाश नहीं

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj)भी शामिल है. वहीं अब फिल्म के मेकर्स के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है और करणी सेना ने चेतावनी दे डाली है. जी हां करणी सेना (karni sena) एक बार फिर चर्चा में है और अब वह अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के विरोध में उतर आये हैं.

उनका कहना है कि, अगर फिल्म में इतिहास से छे’ड़छाड़ या बदलाव किये गए तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स के सामने एक मुसीबत आ खड़ी हुई है. हालाँकि इसपर मेकर्स का कहना है कि, वह इसमें कोई भी बदलाव करके नहीं दिखाएंगे।

करणी सेना ने दी अक्षय की फिल्म के मेकर्स को चेतावनी

पद्मावत का जबरदस्त विरोध करने के बाद अब करणी सेना (Karni sena) ने पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म (Prithviraj) को लेकर आपत्ति जताई है. हाल ही में जब इस फिल्म की राजस्थान में शूटिंग चल रही थी, उस दौरान अचानक करणी सेना के कुछ सदस्य फिल्म के सेट पर पहुंचे और शूटिंग रोकने की बात कही. इस दौरान सेट पर अक्षय कुमार मौजूद नहीं थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश वहां मौजूद थे. करणी सेना के लोगों ने उनको कहा कि, वह लिखित में इस बात का आश्वासन दें कि, फिल्म में इतिहास में बदलाव करके कुछ नहीं दिखाया जाएगा। साथ ही पृथ्वीराज को एक प्रेमी के रूप में भी नहीं दर्शाया जाना चाहिए।

इसपर मेकर्स ने उनको आश्वासन दिया कि, ऐसा कुछ भी नहीं है. वह फिल्म में सत्य ही दिखाएंगे और किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। करणी सेना के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर कुछ होता है तो वह फिल्म की आगे शूटिंग नहीं होने देंगे। साथ ही उनको लिखित में यह आश्वासन दिया जाए.

Leave a Comment