यंग जनरेशन के बीच सबसे पॉपुलर अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों छाये हुए हैं. हर कोई उनकी तारीफ़ करता नजर आ रहा है. तो वहीं कार्तिक भी अपनी फिल्म की अपार सफलता से काफी खुश हैं और इसको एन्जॉय कर रहे हैं. तो इधर अब ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है.
यह खबर काफी चर्चा में बनी हुई थी जिसपर अब अभिनेता की भी नजर पड़ी और उन्होंने जो जवाब दिया है वह अब खबर से ज्यादा चर्चा में आ गया है.

ब्लॉकबस्टर स्टार कार्तिक अपने करियर में एक के बाद एक हि’ट देते चले जा रहे हैं. मानों वह ऐसी ट्रेन में सवार हो गए हैं जिसकी स्पीड 100 से नीचे जायेगी ही नहीं. जी हां हालिया रिलीज फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 गजब की सक्सेस हासिल कर रही है.
फिल्म ने 10 दिन में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. फिल्म अब 125 करोड़ के आगे है और इसी तरह से चलता रहा तो 150 करोड़ भी पहुंच जायेगी.

इसके साथ ही फिल्म इस साल की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में 100 करोड़ कमाने वाली पांचवीं फिल्म साबित हुई है. जाहिर है कि इस फिल्म की सफलता का सबसे ज्यादा फायदा कार्तिक आर्यन को मिला है जो इस फिल्म के हीरो हैं. फिल्म में उनका काम और स्वैग – दोनों ही दर्शकों को पसंद आए.
एक तरफ जहां फिल्म की सक्सेस एन्जॉय की जा रही है, तो उधर कार्तिक से जुडी एक ऐसी खबर चलने लगी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

ऐसी चर्चा चल रही है कि, कार्तिक ने इस सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वह जितनी फीस लेने जा रहे हैं. अभी कार्तिक 15-20 करोड़ रुपये एक फिल्म का लेते हैं. तो अब बताया का रहा है कि वह 35 करोड़ तक चा’र्ज करेंगे.
बता दें कि, भूल भुलैया-2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने बड़ी आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और अब 150 करोड़ की ओर बढ़ रही.
इसी के साथ Bhool Bhulaiyaa 2 कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई. तो अब फिल्म की सलफता के साथ ही फीस बढ़ने की वायरल खबरों पर कार्तिक आर्यन ने अपने एक ट्वीट में इस बात की सच्चाई बताई है.
कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- प्रमोशन हुआ है लाइफ में.. इंक्रीमेंट नहीं. अब यह ट्वीट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ जिसपर फैन्स प्यार दिखा रहे हैं और कह रहे क्या मजेदार रिप्लाई दिया है. कई लोग कह रहे लो अब कार्तिक ने खबर का फैक्ट चेक कर दिया.

आपको बता दें कि, भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी को 4 करोड़ रुपये की फीस अदा की गई है. इसके अलावा राजपाल यादव को करीब 2 करोड़ दी गई.
बता दें इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था. उस फिल्म में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा और विद्या बालन मुख्य किरदारों में दिखाई दिए थे. ये फिल्म की उस साल की सबसे बड़ी हि’ट साबित हुई थी. वहीं अब कार्तिक वाली भी ध’मा’ल मचा रही है जिसके आगे कंगना और अन्य हीरो की फिल्में नहीं चल पाई.