बॉलीवुड के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं. उनकी फिल्म Bhool Bhulaiya 2 ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. जिस तरह से अभी तक साउथ की फिल्में धू’म म’चा रही थीं, वैसा ही कुछ अब कार्तिक की फिल्म के साथ हुआ जिसके सामने कंगना और अक्षय जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी नहीं चल पाई और फ्लॉप हो गई.
तो इस अपार सफलता के बीच कार्तिक को एक बे’श’ कीमती तोहफा भी मिला है जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. इस तोहफे पर अब कार्तिक ने भी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल हाल ही में टी सीरीज के चेयरमैन और भूल भूलिया फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने कार्तिक को एक तोहफा दिया है. यह तोहफा इतना कीमती है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. अब इस तोहफे को लेकर कार्तिक ने भी अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है जो चर्चा में है.
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन आज यंग जनरेशन के सबसे चर्चित अभिनेता हैं. उनकी पिछले 4 फ़िल्में एक के बाद एक बड़ी सुपर हि’ट रही हैं. ऐसे में अब हर निर्माता और निर्देशक कार्तिक के साथ फिल्म करना चाह रहा है.

हालिया रिलीज फिल्म Bhool Bhulaiya 2 ने तो नए रिकॉर्ड बनाये हैं और रिलीज के एक महीने बाद भी सिनेमा घरों में अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर रही है. ऐसे में अब इस खुशी के पल के बीच कार्तिक को एक और बड़ी खुशी मिली जोकि निर्माता भूषण कुमार की तरफ से आई.
दरअसल आपने सोशल मीडिया पर आज देखा होगा कि एक ऑरेंज रंग की कार की फोटो काफी चर्चा में है. जिसके साथ कार्तिक पोज देते नजर आ रहे हैं. तो यह कार उनको भूषण द्वारा गिफ्ट में मिली है. इस कार की कीमत भारत में करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.

दिलचस्प बात यह है कि, यह भारत में पहली कार है जो सिर्फ कार्तिक के पास है. इस कार का नाम है McLaren Gt जोकि एक स्पोर्ट्स सुपर कार है. अब तोहफा मिलने के बाद कार्तिक ने अपने अंदाज में इसको लेकर प्रतिक्रिया दी जो काफी चर्चा में है. साथ ही वह इसको ड्राइव करते हुए घर भी गए और इस दौरान उनके साथ भूषण भी नजर आये.
बताया जा रहा है कि, कार्तिक की नई सुपरकार की McLaren GT वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए सबसे किफायती McLaren है. इस ग्रैंड Car की बे’स प्राइस करीब 4 करोड़ रुपये है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कार शानदार फीचर से ले’स है तो इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.
कार्तिक ने यह तोहफा मिलने पर कुछ फोटोज शेयर की और लिखा- चाइ’नी’ज खाने के लिए नई टेबल मिल गई है, वह आगे लिखते हैं- मेहनत का फल मीठा होता है सुना था, लेकिन इतना बड़ा होगा यह नहीं पता था. भारत की पहली McLaren, सर अगला गिफ्ट प्लेन दीजियेगा Sir.. अब कार्तिक का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है जिसपर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.