बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक कैटरीना और विक्की (Katrina or Vicky) इन दिनों राजस्थान में हैं. जाहिर है न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां हर तरफ देखने को मिल रही हैं. कई फिल्म स्टार विदेश रवाना हो गए हैं. तो कई लोग देश में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बनाकर अलग अलग राज्यों में हैं. इसी बीच अब कैटरीना और विक्की की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें दोनों एक जंगल जैसी जगह पर जमीन में चटाई बिछाकर बैठे नजर आ रहे हैं.
यही नहीं दोनों (katrina or Vicky) के आसपास कुछ लेपर्ड और टाइगर भी दिखाई दे रहे. अब यह फोटोज जैसे ही कैटरीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की उसके बाद से यह हर तरफ छाई हुई है. अब दोनों स्टार कपल की फोटोज हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. इन फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और दोनों की तरीफ कर रहे.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद कैटरीना की आ रही हैं यह 3 फिल्में, एक में सलमान तो बाकि दो में नए स्टार
जाहिर है कैटरीना और विक्की (Vicky or Katrina Holiday Photos) इससे पहले क्रिसमस सेलिब्रेट करने विदेश गए थे. कैटरीना अपने घर पर मम्मी और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. इसके बाद दोनों वापस आ गए थे. वहीं अब दोनों की राजस्थान के एक डेजर्ट से फोटोज सामने आई हैं.
बताया जा रहा है कि इस बार दोनों वाइल्डलाइफ हॉलिडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में जो फोटोज सामने आई हैं उसमें कैटरीना (Katrina Wildlife Holiday in Rajasthan) डंगरी पहने नजर आ रही हैं. इसमें वह बेहद ही कूल और स्टाइलिश लग रही हैं जिसको देखकर फैन्स उनकी काफी तारीफ कर रहे. ब्लैक कलर की डंगरी और सर पर छोटी सी हएत वाली टोपी में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: छोटी सी ड्रेस पहनकर कैटरीना ने किया धांसू डांस, वीडियो देख आप हो जायेंगे दीवाने..
कैटरीना की इन फोटोज ने फैन्स का दिल जीत लिया है. वहीं फोटो में विक्की भी कैटरीना (Katrina or Vicky in Rajasthan) के बगल में चटाई पर बैठे धूप एन्जॉय करते दिख रहे हैं. सन शाइन और प्यारे जानवरों के बीच दोनों अपना हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. शायद यह फोटोज भी कैटरीना ने ही क्लिक हैं जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
एक तरफ दोनों स्टार कपल बैठे हैं. तो दूसरी तरफ सामने लेपर्ड टहलते नजर आ रहा है. वहीं एक लेपर्ड प्यार से जमीन पर बैठकर आराम फरमाता नजर आ रहा है. उधर विक्की भी जैकट पहनकर पोज देते हुए नजर आ रहे. अब यह फोटोज काफी चर्चा में हैं और फैन्स दोनों को नए साल की बधाई देते हुए तारीफ कर रहे.