50 कारीगरों ने 1800 घंटे में मिलकर तैयार की थी कैटरीना की साड़ी! America से आये नग और मोती..

कटरीना कैफ की शादी की चर्चाएं अभी तक जारी हैं. वह भले ही अब अपने काम में व्यस्त हो गई हैं, लेकिन इधर उनकी शादी से जुडी एक एक जानकारी धीमे धीमे सामने आ रही है. इसी बीच अब एक दिलचस्प जानकारी का खुलासा हुआ जोई उनकी शाही और बे’श’कीमती साड़ी से जुड़ा हुआ है.

जाहिर है जब कैटरीना की शादी की तस्वीरें सामने आई थीं तो उनको देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया था.

कैटरीना की शादी की पहली फोटो आई सामने

यही नहीं कैटरीना ने शादी और मेहंदी कार्यक्रम में जो साड़ी पहनी थी उसपर तो हर किसी की नजरें टिकी रह गई थीं. तो अब आप इसकी कीमत और इसको बनने में कितना समय लगा है वह भी जान लें.

जी हां हीरो और नग से जड़ी साड़ी जिसने भी देखा वह देखता रह गया था. इस साड़ी को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर आर्टिस्ट और डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया था. अब आपको बताते हैं कि, आखिर कैटरीना की इस साड़ी को तैयार करने में कितना वक्त लगा था.

कैटरीना की शादी की पहली फोटो आई सामने

दरअसल सब्यसाची ने खुद सोशल मीडिया पर कैटरीना की फोटो शेयर कर इसका खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था- इस साड़ी को करीब 50 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था.

हालांकि साड़ी को देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कोई मामूली या 4 5 दिन में तैयार नहीं हुई होगी. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि, इस साड़ी को तैयार करने के लिए कई हीरों और नगों का इस्तेमाल किया था था.

50 कारीगरों मिलकर तैयार की थी कैटरीना की साड़ी

जिसके लिए बंगाल और अन्य शहरों से कारीगर मंगाए गए थे. बंगाल के ही कारीगरों इस साड़ी को तैयार किया था. यह जानकार आपको बेहद हैरानी होगी कि, कैटरीना की एक साड़ी को तैयार करने में कारीगरों को 75 दिन लग गए थे.

तो वहीं इस साड़ी को अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है. Tulle Fabric से बनी इस साड़ी पर हाथों से बारीक फूलों की कढ़ाई की गई है.

जी हां, सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया कि, साडी को तैयार करने में कुल 1800 घंटे लगे यानी 75 दिन. अब आप सोच सकते हैं कि, कैटरीना को दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनाने में कारीगरों ने कई दिनों तक मेहनत की.

50 कारीगरों मिलकर तैयार की थी कैटरीना की साड़ी

तो वहीं बात करें एक साड़ी की कीमत की तो यह करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि सब्यासाची ने कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है. लेकिन जिस अंदाजा में बनाया गया है और जो नग और कारीगरी हुई है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इतनी कीमत रही होगी

इस लुक के बारे में अनाइता ने अपने इंस्टा पर जानकारी शेयर की और बताया कि “मैं चाहती थी कि कुछ ऐसा हो जो व्हाइट वेडिंग आउटफिट की खूबसूरती को रि’फ्ले’क्ट कर सके, घूंघट, टेल और हाथों में गुलदस्ता, इसलिए साड़ी के साथ हमने इसे जोड़ा.”

अनाइता ने आगे कहा कि साड़ी को बेहद नाजुक फूलों से सजाया गया है जो हमें उन फूलों की याद दिलाता है जो हम अपनी किताबों में दबाकर रख देते हैं.

50 कारीगरों मिलकर तैयार की थी कैटरीना की साड़ी

इस साड़ी में कैटरीना ने फ्लोर स्वीपिंग घूंघट के साथ एक विं’टे’ज दुल्हन बनकर अपनी मां को भी ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है जो ब्रिटिश विरासत से जुड़ी है. उनकी साड़ी में वेडिंग गाउन जैसा लुक था, साड़ी के साथ फुल स्लीव्ज का ब्ला’उज दिया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि, साड़ी में लगने वाले मोती अमेरिका से मंगाए गए थे

Leave a Comment