केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, कहा- जिन जिन राज्यों में हमारी सरकार बनेगी वहां मुफ्त देंगे वैक्सीन

भारत के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वैक्सीन बनाये जाने और सरकार द्वारा इसको मंजूरी मिलने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. तो वहीं अभी से इसको लेकर सियासत भी देखने को मिल रही और नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में अब केजरीवाल सरकार (Kejirwal Government provide free vaccine) ने बड़ा एलान किया है. दरअसल आम आदमी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप दिल्‍ली की तर्ज पर उन सभी राज्‍यों में फ्री वैक्‍सीन (Free Vaccine) देगी जहां उनकी सरकार बनेगी.

जाहिर है इससे पहले अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताये जाने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. वही बाद में उन्होंने सफाई पेश की. वहीं अब वैक्सीन लोगों को फ्री में उपलब्ध कराये जाने को लेकर भी काफी सियासी बयानबाजी देखने को मिलने लगी हैं.

जिन राज्यों में बनेगी AAP की सरकार वहां फ्री मिलेगी वैक्सीन

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारद्वाज ने कहा, ‘मुझे खुशी हुई थी जब मैंने यह जाना कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर केंद्र सरकार भी लोगों को फ्री में वैक्सीन देगी. मुझे लगा था कि यह बहुत बड़ा कदम है. मेरा केंद्र से यही निवेदन रहेगा कि वह मुफ्त में वैक्सीन दें. केंद्र का पहले यह कहना कि फ्री में देंगे और फिर बाद में यह कहना कि अभी सिर्फ फर्स्ट फेज में देंगे, यह सही नहीं है.’

सौरभ ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर सब जगह वैक्सीन देनी चाहिए. आम आदमी पार्टी की जहां जहां सरकार बनेगी वहां के लोगों से बिना कोई शुल्‍क लिए कोरोना (Corona) की वैक्‍सीन दी जाएगी.

दिल्ली के बाद अब यूपी के लोगों को खुश करना है- केजरीवाल

तो वहीं सीएम केजरीवाल सभी राज्यों के चुनाव पर भी लगातार नजर बनाये हुए हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव में उतरने का एलान कर चुके केजरीवाल की पार्टी नेता भी तैयारियों में लगे हुए हैं. यूपी में आने को लेकर केजरीवाल ने कहा था कि ‘दिल्ली में यूपी के बहुत भाई-बहन रहते हैं. आप की सरकार बनने के साथ यूपी के कई लोग और संगठन मेरे पास आए. उनका कहना है कि पार्टी को यूपी में चुनाव ल’ड़’ना चाहिए. जो सुविधाएं दिल्ली में दी हैं, वो यूपी में रहने वाले परिवारों को भी मिलना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उनसे कहा कि ‘यूपी की जनता इन पुरानी पार्टियों से त्र’स्त हो गई है और लोग खुद आगे आएंगे और यूपी को अपनी जागीर समझने वाली पार्टियों को हराएंगे.’

kejriwal eyes on UP elections

केजरीवाल ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश को गं’दी राजनीति और भ्र’ष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा, इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो UP में अभी तक नही मिली.’ उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिल सकती है, मोहल्ला क्लिनिक खुल सकता है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हा’लत बेहतर हो सकती है, तो यूपी में ये सबकुछ क्यों नहीं हो सकता?’ वहीं अब देखना होगा कि, केजरीवाल के इस बड़े एलान पर अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का क्या बयान सामने आता है.

गुजरात निकाय चुनाव को लेकर भी कही थी बड़ी बात

उत्तराखंड और पंजाब पर तो उनकी पार्टी नजर बनाये ही हुए है. दरअसल यह पूरा मामला है गुजरात में होने वाले निकाय चुनाव से जुड़ा हुआ. गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने एक ट्वीट कर लिखा- आम आदमी पार्टी गुजरात मे आनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव-2021 में जनता का पक्ष बनकर पुरी मजबूती से सभी सीट पर चुनाव ल’ड़ें’गी और दुगनी ताकत से विधानसभा-2022 के चुनाव ल’डें’गी। गुजरात के सभी साथी परिवर्तन की इस ल’ड़ा’ई में तन, मन और धन से सहयोग करे। जय भारत।

अब लोग AAP से उम्मीद कर रहे- केजरीवाल

वहीं इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal Takes on BJP) ने भाजपा को नि’शा’ने पर ले लिया। उन्होंने लिखा- गुजरात के लोग भाजपा शासन से तं’ग आ चुके हैं। कांग्रेस ख़’त्म हो चुकी है। दिल्ली में हुए “आप” सरकार के शानदार कामों से गुजरात के लोग बेहद प्रभावित हैं और आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं।

Leave a Comment