Video: सामने आ गए केजरीवाल, कहा- जिस देश का किसान और जवान दुखी है वो देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता

किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का को लेकर अब राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं. सीएम केजरीवाल की पार्टी ने भी किसानों के भारत बंद का खुलकर समर्थन किया था. वहीं आप नेताओं ने केंद्र पर आरोप लगाया कि, उनके सीएम केजरीवाल को हॉउस अरे’स्ट कर लिया गया है. तो अब केजरीवाल (kejriwal Takes on Modi Government) सामने आ गए और उन्होंने मोदी सरकार पर किसानों के साथ गलत करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, आज मुझे अन्ना आंदोलन के दिन याद आ गए.

जाहिर है बीते दिन केजरीवाल खुद किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केजरीवाल ने भारत बंद का भी खुलकर समर्थन किया और लोगों से अपील की कि, सभी लोग उनका साथ दें.

केजरीवाल बोले- आज मुझे अन्ना आंदोलन के दिन याद आ गए

दरअसल आम आदमी पार्टी के ओफिश्यल ट्विटर हैंडल से एक सीएम केजरीवाल का एक वीडियो शयेर किया गया है. इस वीडियो में केजरीवाल (Kejriwal Takes On Modi Government) अपने घर पर अपने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबर’दस्त तरीके से सफल रहा. मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ. मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा. लेकिन शायद इन्हें पता चल गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे अन्ना आंदोलन याद आ गया, उस टाइम भी इन लोगों ने बड़े-बड़े स्टेडियमों को जेल में तब्दील कर दिया था और हम लोगों को उनमें डाल दिया था. हमने परमिशन नहीं दी, तभी से परेशान हैं.

विपक्ष पर नि’शा’ना साधते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने स्टेडियमों को जेल नहीं बनने दिया. हमने सबको हिदायत दे रखी है कि कोई भी आम आदमी पार्टी टोपी या पट्टा पहनकर नहीं जाएगा, सब देशभक्त बनकर जाएंगे और किसानों की सेवा करेंगे।मैं भी कल सेवादार ही बनकर गया था. इससे भी केंद्र सरकार बड़ी नाराज थी कि एक तो हमने उनको स्टेडियम को जेल बनाने की परमिशन नहीं दी, दूसरा किसानों के लिए सहूलियतें मुहैया कराई.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1336318169342857217

मैं सेवादार के रूप में किसानों की सेवा करना चाहता था

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने घर पर ही बैठकर प्रभु से प्रार्थना की, आंदोलन सफल रहा, मैं उम्मीद करता हूं कि आज भी मीटिंग है, कल भी है. उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार किसानों की मांगें मान लेगी. जिसके हित में कानून है, अगर वहीं मना कर रहा है, तो फिर बह’स’बाजी किस बात की.

भारत बंद के समर्थन में उतरे केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा मैं आज भी सेवादार के भाव से जाना चाहता था, पर मुझे नहीं जाने दिया. मैं दिल्ली का सेवादार हूं, सेवादार की तरह ही जाना चाहता था.

केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया

आज भारत बंद में राजनीतिक पार्टियों का अजग-गजब प्रद’र्शन देखने को मिला. तो वहीं दिल्ली में काफी ड्रा’मा देखने को मिला। आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि, सीएम केजरीवाल को हॉउस अरे’स्ट कर लिया गया है. उनके घर के बाहर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई. इसके बाद अधिकारी ने कहा कि, यह आरोप गलत हैं. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी फिर केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि, दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को हॉउस अरे’स्ट कर रखा है.

manish sisodia sit on road outside kejriwal house

केजरीवाल के घर के बाहर डिप्टी सीएम अपने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जमीन पर ही बैठे. सिसोदिया ने कहा- मैं सीएम के घर के बाहर के रास्ते पर बैठा हूं। पुलिस ने MLA, मंत्री, सांसद, कार्यकर्ता, आम आदमी सबको रोक रखा है। किसी को भी सीएम के घर नहीं जाने दे रहे हैं और पुलिस के अफसर झूठा बयान दे रहे हैं कोई हाउस अरे’स्ट नहीं है। पुलिस किससे निर्देश ले रही है। सीएम को नजरबंद किसके इशारे पार किया गया है?

सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी किसानों और सीएम अरविंद केजरीवाल से नाराज है। कल जब अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर गए थे, उसके बाद से बीजेपी बुरी तरह घब’रा गई है, बीजेपी नेताओं ने उसके बाद से अरविंद केजरीवाल को हाउस अरे’स्ट कर रखा है। बीजेपी को ड’र है कि कहीं अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में सड़क पर न निकल आएं। बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल भारत बंद के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों के लिए बोलेंगे।

गंभीर ने केजरीवाल पर किया तंज

गौतम ने केजरीवाल द्वारा भाजपा और केंद्र पर उनको हॉउस अरे’स्ट करने के आरोप पर भी तंज कसा. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा- केजरीवाल घर में बंद होकर खुद ही अरे’स्ट-अे’स्ट चि’ल्ला रहे हैं. उन्होंने लिखा है, “किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरे’स्ट चि’ल्ला’ना, ये सिर्फ @ArvindKejriwal कर सकते हैं.”

गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद गं’भीर का यह ट्वीट तब आया है, जब किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजर’बंद कर दिया गया है और उनके घर के आगे बैरि’केडिंग कर दी गई है. आप का आरोप है कि ये केंद्रीय गृह मंत्री के इशारे पर किया गया है. कल ही केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया है.

केजरीवाल ने खुद को बताया किसानों का सेवादार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी बीते दिन किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं से बात की, साथ ही खुद को उनका सेवादार बताया। वह कहते हैं कि, हमें किसानों के इस सं’घ’र्ष में साथ देना चाहिए और सभी देश वासियों को मिलकर इनका साथ देना चाहिए। केजरीवाल ने किसानों के साथ इस मुलाकत की फोटोज शेयर करते हुए खास बात लिखी है और किसानों की सेवा करने की बात कही.

FIR on Kejriwal party leaders

आपको बता दें कि, केजरीवाल ने किसानों के भारत बंद का भी खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- किसान भाईयों के इस संघ’र्ष में उनका साथ देते हुए हम सभी देशवासियों को एक सेवादार की तरह उनकी सेवा करनी है। यही नहीं उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- दिन-रात मेहनत कर हमारे लिए अन्न उगाने वाले किसान भाई आज अपने हक़ की ल’ड़ा’ई ल’ड़ रहे हैं। ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका साथ दें और उनकी सेवा करें आंदोलन स्थल पर जाकर रसोई और मेडिकल जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। किसान भाइयों को किसी चीज़ की दि’क्क’त नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment