नहीं थम रहा रॉकी भाई का तूफान, 400 करोड़ी क्लब में शामिल हुई KGF 2..ढे’र हुआ बॉलीवुड

रॉकी भाई यश का जलवा ऐसा हो गया है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जी हां KGF 2 ने अब तो वो रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है जो आज तक बड़े बड़े सुपर स्टार्स नहीं करा पाए. यहां तक पहुंचने में अब हिंदी सिनेमा स्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि हो सकता है आने वाले समय में कुछ बड़ा रिकॉर्ड फिर से कोई दूसरी फिल्म बना दे. बहरहाल अभी तो रॉकी भाई ने स्वैग से एक नए क्लब में एंट्री ली है.

14 अप्रैल को सिनेम ाघरों रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए हुए 23 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन इतने ही दिनों में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर के दिखाया है.

Yash Creates History on Box Office

सबसे दिलचस्प बात यह है कि, इस फिल्म के नाम इतने रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं जो हैरान करने वाले हैं. हिंदी के साथ साथ देश भर में और पहले दिन से लेकर तीसरे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई जैसे कई रिकॉर्ड अपने बेम किये हैं.

यही नहीं यश की यह फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की भी पहली इतनी बड़ी फिल्म बनी है जिसने इतना कमाल किया है.

Rocky bhai Enter in 400 crore club

KGF 2 ने अब एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया

जाहिर है यह यश के लिए भी बहुत बड़ी बात है और इसके साथ ही उनको देश भर में एक नई पहचान मिल गई. फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो जैसे परचम लहरा दिया है.

जी हां आपको बता दें कि KGF 2 ने अब एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. यह है 400 करोड़ क्लब में एंट्री, जो इससे पहले सिर्फ बाहुबली 2 के नाम दर्ज है.

yash toofan in Cinemas

इस क्लब में अभी एक भी बॉलीवुड या अन्य फिल्म शामिल नहीं है. ऐसे में अब KGF 2 देश की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

इस शुक्रवार को 3.85 करोड़ का कलेक्शन करने के साथ ही फिल्म अब नए क्लब में शामिल हो गई है. यह अपने आप में एक बहुत बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने अपने ताजा ट्वीट में बताया फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में स्वैग से एंटर कर गई है. केजीएफ की रिलीज के बाद कई बॉलीवुड फ़िल्में आईं लेकिन किसी ने भी इसको प्रभावित नहीं किया और रॉकी भाई आगे बढ़ते चले गए.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1100 करोड़

हिंदी और भारत में ध’मा’ल मचने के साथ ही KGF 2 दुनिया भर में भी दर्शकों की पहली पसंद बनती दिखाई दे रही है. जी हां यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म खाली हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड पर भी अपना जलवा दिखा रही है.

अगर वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक 1095.85 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी एक नया इतिहास रचेगी.

OTT राइट्स में भी सभी फिल्मों को पछा’ड़ा

इधर सिनेमा घरों पर तो रॉकी भाई का राज कायम ही है. उधर OTT पर भी अब फिल्म को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पैसों की बारिश कर रहे हैं. फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए हो’ड़ सी मची है.

रिलीज से पहले ही KGF 2 ने कमाए 200 करोड़

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के राइट्स 320 करोड़ रुपये में एक ओटीटी प्लैटफॉर्म को सेल कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि 27 मई से ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी.

हालांकि ओटीटी प्लैटफॉर्म को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, ना ही मेकर्स ने अब तक इसकी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है.

Rocking star Yash look

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है.

‘केजीएफ’ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने केरल में भी कीर्तिमान स्थापित किया है, क्योंकि यह मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘ओडियान’ को पछाड़कर पहले दिन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Leave a Comment