कपिल शर्मा शो में पहुंचे Khan Sir, गरीब बच्चे की सुनाई ऐसी कहानी सुनकर हर कोई हो गया भावुक

टीवी का सबसे मशहूर कॉमेडी शो कपिल शर्मा पर कई दिग्गज नजर आते हैं. आमतौर पर फिल्म स्टार्स ज्यादा आते हैं, लेकिन इस साल नए सीजन में कुछ अलग अलग इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब डिजिटल दुनिया के सबसे मशहूर टीचर खान सर (Khan Sir) भी इस शो में पहुंचे. इस कॉमेडी शो में जब खान सर ने गरीब बच्चों की कहानी सुनाई तो हर कोई भावुक रह गया और कई लोगों की आँखोँ में तो आंसू भी झलक गए. अब सोशल मीडिया पर यह छोटी सी क्लिप काफी वायरल हो रही है.

जाहिर है कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जिसे घर घर में देखा जाता है. लोग इस शो को इंटेर्टेन्मेंट के प्रपज से देखते हैं और कपिल को दिल खोलकर प्यार देते हैं. लेकिन कई बार भावुक पल भी देखने को मिल जाते हैं. हाल में कुछ ऐसा ही हुआ जब शो खान सर (Khan Sir) पहुंचे. हालांकि इस दौरान दो गेस्ट और थे जिन्होंने भी अपनी कहानियां बताई.

यह भी पढ़ें: OMG: कॉमेडी छोड़ फ़ूड डिलीवरी का काम करने लगे कपिल शर्मा? सड़क पर लोगों ने पहचाना तो हुए हैरान

पैसे की वजह से किसी की पढाई न रुके- खान सर

शो पर खान सर (Khan Sir in kapil Sharma Show) के पहुँचते ही लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. कपिल शर्मा ने जनता से उन्हें मुखातिब कराया और बताया कि यह लोग गरीब बच्चों के लिए काफी नेक पहल कर रहे हैं. इसके बाद खान सर अपनी कोचिंग और बच्चों के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि मेरा मानना यह रहा है कि हर वो बच्चा पढाई कर पाए जिसको कुछ बड़ा करना है. किसी को पैसों की वजह से रूकावट न आये.

गरीब बच्चे की सुनाई ऐसी कहानी

आपको बता दें कि खान सर (Khan Sir) बिहार के पटना में कोचिंग चलाते हैं. लेकिन वह डिजिटल दुनिया के सबसे मशहूर टीचर में से एक हैं. करोड़ों युवा और छात्र उनको यूट्यब पर सुनते हैं और उनकी पॉपुलेरिटी देखकर तो बड़े बड़े लोग हैरान रह जाते हैं. यूट्यूब पर उनको कैरब डेढ़ करोड़ लोग सब्स्क्राइब किये हैं. वहीं वह डिजिटल कोचिंग के माध्यम से भी हर बच्चे क पढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: अक्षय 4 बजे उठते हैं या नहीं यह जानने के लिए कपिल रात भर सोये नहीं, सुबह होते ही किया यह काम..

खान सर ने शो पर बताया कि हमारे यहां कितने गरीब बच्चे आते हैं. वह कहते हैं- ऐसे बच्चे भी आते हैं जो पढ़ाई करते हैं और उसके बाद लोगों के घरों में जाकर कोचिंग बर्तन मांजते है जिससे वो फीस दे सकें. उन्होंने बताया कि ऐसा जब मैंने सुना तो मेरी हिम्मत ही नहीं हुई उस बच्चे से फीस लेने की. वह आगे एक और बच्चे की कहानी बताते हैं कि एक बच्चा बालू ढोता है जिससे वह पढाई कर पाए. इसको सुनकर हर कोई भावुक रह गए. अब सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो रही है.

Leave a Comment