बेहद कम समय में अपने शानदार अभिनय और क्यूट लुक्स से छा जाने वाली अभिनेत्री कियारा इन दिनों चर्चा में हैं. कियारा का लक मानों इस समय उनके साथ है और पिछले 3 4 सालों में उन्होंने एक के बाद एक 4 बड़ी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. ऐसे में अब उनके पास बड़े बड़े मेकर्स के ऑफर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब उनके हाथ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म आई है जिसमे साउथ सुपर स्टार राम चरण के साथ नजर आएँगी.
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज निर्देशक शंकर जिनके साथ फिल्म करने से कियारा ख़ुशी से गदगद हैं. जाहिर है कियारा ने कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया है और अब वह तेजी से नंबर 1 एक्ट्रेस की रेस में बढ़ती नजर आ रही हैं.

हाल के दिनों में यंग एक्ट्रेस में तो कियारा सबसे सफल रही हैं और उनकी लगातार 4 बड़ी फ़िल्में सुपरहिट रहीं. इनमे कबीर सिंह, Good Newz, Bhool भुलैया 2 और हाल में जुग जुग जियो शामिल है. कबीर सिंह तो मानों कियारा के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है और इसके बाद से उनकी फैन फॉलोविंग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
इस फिल्म में उनका एकदम सीरियस रोल भी दर्शकों के दिलों में उतर गया. इसके बाद गुड न्यूज में कॉमेडी किरदार ने भी शानदार सफलता हासिल की और दर्शक उनके दीवाने होते चले गए. यह दोनों ही फिल्म 200 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल हुई जो नई एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात है.

तो अब तो कियारा साउथ के सबसे बड़े निर्देशक और सबसे बड़े स्टार के साथ फिल्म कर रही हैं. मानों कियारा की तो किस्मत ही खुल गई और अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है. जी हां इस फिल्म का नाम है RC 15 जिसको शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी बीच अब एक और अपडेट आया है जो फिल्म के गाने से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि यह गाना काफी ग्रैंड लेवल का होगा जिसको कोरियोग्राफर गणेश आचार्य देख रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि कियारा इससे पहले भी एक फिल्म राम चरण के साथ कर चुकी हैं. यह काफी साल पहले आई थी और तब हिंदी में रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन अब नई फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में इस गाने के लिए काफी बड़े लेवल पर तैयारी की जा रही है. इसके लिए पंजाब में शू’ट होना है जिसमे 1000 हजार से अधिक आर्टिस्ट एक साथ परफॉर्म करेंगे और कियारा और राम चरण का डांस काफी शानदार अंदाज में तैयार किया जाएगा. जाहिर है राम चरण कुछ समय पहले आई फिल्म RRR में नजर आये थे जिसको देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. फिल्म को अब तक सराहना मिल रही है और दुनिया भर में लोग तारीफ करते दिख रहे.