KGF 2 की सफलता पर किच्चा सुदीप का बड़ा बयान, बोले- हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही क्योंकि..

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म KGF 2 काफी धू’म मचा रही है. फिल्म ने महज 11 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज की है. इस फिल्म के साथ ही यश एक बड़े एक्शन स्टार के रूप में सामने आ गए हैं. जाहिर है फिल्म ने अब तक कई बडे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

हर कोई अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और आने वाले समय में सिनेमा का क्या रुख होगा यह बताते नजर आ रहा.

KGF 2 success record

इस बीच अब कन्नड़ स्टार किच्छा सुदीप ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है जो अब हर तरफ चर्चा में है. दरअसल किच्चा ने फिल्म की सफलता के साथ ही हिंदी भाषा को लेकर भी बड़ी बात कह डाली है.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में साऊथ की फिल्मों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब लोग ऐसा कहने लगे हैं जैसे मानों हिंदी सिनेमा अब पीछे हों गया है और लोगों को सिर्फ साउथ फ़िल्में ही पसंद आ रही हैं.

KGF 2 Film makers

ख़ैर लोगों का क्या है लोगों का तो काम ही है कहना, कुछ तो कहेंगे.. लेकिन ऐसा कभी भी लगता नहीं है. अभी 3 4 फ़िल्में ही सफल हुई और ऐसी बातें लोग कहने लगे.

लेकिन अब तो किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर जो बात कह दी है वह काफी हैरान करने वाली है.

Kiccha sudeep big statement on Bollywood

दरअसल हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमे किच्चा केजीएफ की सफलता पर बात करते नजर आ रहे हैं.

किच्चा सुदीप ने कहा, “आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है. मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. वो (बॉलीवुड) अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं.

वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं. लेकिन ये हो नहीं पा रहा. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं.”

यानी किच्चा यह कहना चाह रहे हैं कि, हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड खुद साउथ की रीमेक बनाते चले आ रहे हैं.

ऐसे में वह अपनी कहानी तो कह ही नहीं रहे, जिससे अब साउथ का सिनेमा लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा और इसकी कामयाबी भी देखने को मिल रही है.

किच्चा की इस बात को सुनकर हिंदी भाषी दर्शक भड़क गए और अब नाराजगी जाहिर कर रहे, लोग कह रहे ‘सर मैं आपका फैन हूं लेकिन इस बार आप गलत बोल रहे. हिंदी हमारी मातृभाषा है और हम हिंदी बोलने में गर्व महसूस करते हैं. इसी तरह से अब कई लोग सुदीप की आलोचना करते नजर आ रहे हैं और यह मामला अब चर्चा में आ गया है.

Prabhas Big Movies
IC: Google

बहरहाल आपको बता दे कि, बाहुबली वो पहली फिल्म थी जो हिंदी सिनेमा और हिंदी भाषी लोगों के बीच खासा पॉपुलर और ऐतिहासिक साबित हुई. इस फिल्म के बाद ही प्रभास एक बड़े सुपरस्टार बन गए.

हालांकि इसके बाद प्रभास की दो फ़िल्में सामने आई ‘Saho और राधे श्याम’ लेकिन यह दोनों ही हिंदी भाषा में असफल साबित हुई.

Big Hit south Movies in Hindi

ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि, हर साऊथ स्टार की फिल्म सफल हो रही है और हर बार एक ही स्टार की फिल्म इतनी सफल हो सकती है. यह दर्शकों की पसंद और उस समय की बात होती है बस.

दरअसल हाल के सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में हिंदी पट्टी में खूब चली हैं. बाहुबली के दोनों पार्ट को हिंदी भाषा में भी खूब पसंद किया गया और फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.

South movies Box Office record

इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई ‘आरआरआर’ और पुष्पा के हिंदी वर्ज़न ने भी शानदार कमाई की. केजीएफ 2 को लेकर भी हिंदी के दर्शकों में खासा क्रेज़ देखा जा रहा है और फिल्म शानदार कमाई कर रही है. इसी के बाद से अब लोग हिंदी सिनेमा बॉलीवुड को लेकर तमाम बातें कहते नजर आ रहे.

Leave a Comment