अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर का अमर्यादित बयान, कहा- जो मुझे वोट न दे उसको जूते मारने चाहिए और..

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर तो वैसे राजनीतिक मुद्दों पर कम बोलते नजर आते हैं. लेकिन उनकी पत्नी खुलकर बयानबाजी करती हैं. इसी बीच अब उनकी पत्नी और भाजपा संसद किरण खेर का एक बयान सामने आया है जिसको लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है. दरअसल किरण ने हाल में चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा को वोट न देने वालों के प्रति जमकर गुस्सा जाहिर किया और कहा जो मुझे वोट न दे उसे लानत है.

किरण खेर ने दिया विवादित बयान

अनुपम खेर की वाइफ और भाजपा सांसद किरण खेर इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. वह वैसे तो कम खबरों में रहती हैं, लेकिन अब चुनावी माहौल जोर पर है, ऐसे में वह फिर से अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में आ गई हैं. खबरों के मुताबिक, किरण खेर ने हाल में एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन अवसर पर वोटर्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया.

भरे मंच से किरण खेर ने कहा था कि, ‘दीप कॉम्प्लेक्स (चंडीगढ़) में एक भी बंदा मेरे को वोट न दे तो लानत है, ऐसे लोगों को जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए, बस फिर क्या था अब उनके इस अमर्यादित बयान को लेकर शहर में सियासी हलचल तज हो गई है और कांग्रेस से लेकर आप पार्टी सड़क पर प्रदर्शन करने लगी.

सोशल मीडिया पर भी हो रही किरण खेर की आलोचना

किरण खेर के बयान को लेकर अब सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल तेज हो गई है. लोग उनके- वोट न देने पर जूते मारने वाले बयान को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे. नेताओं ने उनसे माफो मांगने को कहा है.

तो सोशल मीडिया पर लोग आलोचना करते हुए कह रहे कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. लोग कह रहे कि यानी जो भाजपा को और इनको वोट दे वो सही, बाकि को जूते मारो. लोग निशाना साधते हुए कह रहे- देखो भाइयो जिनको जूते न खाने हों वो इन्ही को वोट देना. अब देखना होगा कि किरण इस बयान पर मचे हंगामे के बाद क्या कहती हैं.

Leave a Comment