बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी हैं जो सालों से अपने परिवार संग ख़ुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल भी हैं जो कई साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गए. अरबाज मलाइका से लेकर ऋतिक और सुजैन तक कई उदहारण लोगों के सामने हैं. इस बीच अब आमिर खान की वाइफ किरण राव (Kiran Rao Big Statement) का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. हालांकि यह बयान अभी का नहीं है लेकिन इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
दरअसल, किरण राव (Kiran Rao or Aamir Khan) का यह बयान तब का है जब वह करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ के चौथे सीजन में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘आमिर खान की जिंदगी में मेरे लिए फिट होना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. क्योंकि वह अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ अल’गाव के कठिन दौर से गुजर रहे थे।

उन्होंने कहा था- आमिर जैसे पति के साथ रहना मु’श्कि’ल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पा’र्टी’ज करने का शौ’क नहीं है। वह ज्यादा ला’उड म्यूजिक सुनना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, लोगों को लगता है कि वह बहुत गं’भी’र हैं, जोकि गलत है। वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं, जो पूरी तरह अपने परिवार से जुड़े हुए हैं।’
हालांकि, एक समय ऐसा भी आया था, जब कपल के बीच भी मत’भे’द बढ़ने लगे थे। रिपोर्ट्स की माने तो, इस बात का जिक्र आमिर ने अपने एक इंटरव्यू करते हुए बताया था कि किरण ने गुस्से में आकर उन्हें ऐसा कुछ बोल दिया था, जिसके बाद वह पूरी तरह बदल गए।
आमिर के मुताबिक, ‘किरण ने कहा कि आप वास्तव में हमारी पर’वाह नहीं करते हैं। लगता है कि हम आपके लिए हैं ही नहीं। हम आपकी दायरे में नहीं आते हैं। भले ही आप हमारे साथ हों, आपका मन कहीं और ही लगा रहता है।

मुझे पता है कि आप हमसे प्यार करते हैं, लेकिन फिर भी मुझे यकीन नहीं है। अगर मैं आपको बदलने की कोशिश करूं, तो वो सही नहीं होगा। क्योंकि तब आप वह व्यक्ति नहीं रहेंगे, जिससे मुझे प्यार हुआ. जाहिर है आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं. वह एक दो साल में एक फिल्म ही करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को देखने के लिए हर वर्ग का इंसान बे’ता’ब रहता है.