उम्र 19 साल, 12वीं की स्टूडेंट और सिंगिंग का पैशन..पढ़ें ‘हर हर शंभु’ गाने वाली सिंगर की कहानी

म्यूजिक एक ऐसा जरिया है जो लोगों को रातों रात स्टार भी बना देता है. कहते हैं न कि, अगर आप कोई काम मन लगाकर करते हैं तो भगवान और जनता भी आपके साथ साथ चलने लगती है. आज हम जिनकी बात करने जा रहे हैं वह महज 19 साल की हैं और 12 वीं क्लास की छात्रा हैं, लेकिन उनकी लगन और सिंगिंग का पैशन ऐसा कि आज वह देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा में हैं.

जी हां वह कोई और नहीं बल्कि महादेव का ‘हर हर शंभु’ सांग गाने वाली सिंगर हैं. आज इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और फोन के कॉलर ट्यून तक में आपको यह गाना सुनने को मिल जायेगा.

har Har Shambhu Song

आज यह गाना लोगों के दिलों दिमाग में बस चुका है, लेकिन कम लोग ही इस गाने को गाने वालीं सिंगर का नाम जानते हैं. साथ ही यह सिंगर कौन से शहर की हैं और टीम में कौन हैं. यह सब आज हम आपको बताते हैं.

‘महादेव’ पर बना यह गाना इस अंदाज में बनाया गया है कि वह हर व्यक्ति छोटे से बड़े तक सबके दिलों को छू रहा है. जी हां वह भजन है ‘हर हर संभु’ जो आपने भी सुना होगा और हो सकता है इस गाने को आपने अपनी कॉलर ट्यून बना रखा हो.

oddisha Girl who sing Har Har shambhu

यह गाना जितना खूबसूरत है उतनी ही दिलचस्प इस गाने को गाने वालीं सिंगर की कहानी भी है. बता दें कि, इस गाने को जमशेदपुर के युवाओं ने तैयार किया है. गाने का नाम है ‘हर हर शंभू’ है जिसमे आकाश देव ने म्यूजिक दिया है. इस गाने को रिकार्ड जमशेदपुर में किया गया है. वहीं गाने को गाने वालीं सिंगर का नाम है अभिला’प’शा पां’डा जोकि मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.

Har Har Shambhu singer Story

आपको यह जानकार हैरानी होगी, कि अभिला’प’शा अभी एक स्टूडेंट हैं जोकि 12th में हैं. लेकिन उनको बचपन से ही गाने और म्यूजिक में काफी रूचि रही है. इसी वजह से वह गाने जाती रहती हैं. गाने को अभी तक करोड़ों लोग देख और सुन चुके हैं और यह लगातार हर तरफ सुनने को मिलता रहता है. हर कोई इस गाने पर री’ल वीडियो बनाकर शेयर करता नजर आता है.

Singers of Song har Har Shambhu

WhatsApp स्टेटस से लेकर मोबाइल की कॉलर ट्यून तक हर तरफ बस यही गाना सुनने को मिल रहा है. गाने में ओडिशा के जीतू शर्मा व अभिला’प्शा के साथ आवाज दी है. वहीं कैमरा मैन मनीष हैं. वीडियो की एडिटिंग मनोरंजन साहू ने किया है. जमशेदपुर में बना यह पहला भक्ति गाना है जो पूरे भारत में चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment