टीवी का सबसे गॉसिप वाला शो Koffee With Karan फिर से आ रहा है. इसका नया सीजन का प्रोमो सामने आया है वो मजेदार और दिलचस्प नजर आ रहा. पीला ही एपिसोड में बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी रणवीर और दीपका नजर आएंगे. जी हां इसका जो प्रोमो सामने आया है वह लगातार चर्चा में भी बना है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं करण दीपिका को जब हॉट बोलते हैं, तो रणवीर गुस्से में उनको ऐसा कह देते हैं जो हैरान करता है. आइये बताते हैं पूरा मामला.
रणवीर और दीपिका बनेंगे Koffee With Karan के पहले मेहमान
जी हां एक बार फिर से करण जोहर कॉफी पीते हुए फिल्म स्टार्स की परसनल और रिल लाइफ का खुलासा करने वाले हैं. कई सेलिब्रिटी से वह मजेदार सवाल करेंगे और फिर उनसे आगे की जर्नी और अन्य सवाल पूछेंगे. इधर अब जब से हॉटस्टार ने Koffee With Karan 8 का जबसे प्रोमो जारी किया है. यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शो के प्रोमो में पहले एपिसोड में आने वाले गेस्ट रणवीर और दीपिका नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस दौरान दीपका जैसे ही इंटर करती हैं और उनको देखकर करण कहते हैं- आप तो बड़ी हॉट लग रही. यह सुनकर रणवीर का मुँह बन जाता है और फिर वह पलटकर कहते हैं- ठरकी अंकल.. यह सुनकर अब लोग हैरान हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. यही नहीं कई और बातें अब एपिसोड में देखने को मिलेंगी. तो हो जाइये तैयार नए सीजन के लिए,
Who knew spilling some Koffee could be this much fun! Conversations, laughter and love, on the couch, this Thursday.#HotstarSpecials #KoffeeWithKaran Season 8 – Streams from 26th October.#KWKS8OnHotstar@RanveerOfficial @deepikapadukone #KaranJohar @apoorvamehta18 @jahnvio… pic.twitter.com/DLyWxUBvBQ
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 23, 2023
Koffee With Karan 8 कब और कहाँ देखें?
अब बात करते हैं उस सवाल की जो आपके मन में आ रहा होगा. आखिर Koffee With Karan 8 देखने को कहाँ मिलेगा. तो बता दें की यह शो Hotstar पर पिछली बार की तरह ही स्ट्रीम होगा. सीजन 8 में इस बार भी कई पॉपुलर स्टार्स आने वाले हैं. इसमें पहले मेहमान रणवीर और दीपिका बने हैं. तो शो की टाइमिंग 26 अक्टूबर रखी गई है. यानी इस दिन से आप हॉटस्टार पर शो को देख पाएंगे. जब तक आप इस प्रोमो वीडियो को एन्जॉय कर सकते हैं.