न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो चूका है. फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेटर और आम लोग अपने अपने अंदाज में नए साल का वेलकम करने को तैयार हैं. इसी बीच बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमे फिल्म ऐक्ट्रेस कृति सैनन, नूपुर सेनन और नन्हे सिंगर अब्दु रोजिक क्रिकेट सुपरस्टार धोनी से मुलाक़ात कर रहे हैं. धोनी के साथ इन ऐक्ट्रेस और सिंगर की फोटो सामने आते ही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तो आइए आपको बताते हैं आखिर यह लोग धोनी से कहाँ मिले हैं.
कृति सेनन और अब्दु ने धोनी से की मुलाक़ात
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कृति सैनन और उनकी बहन नूपुर सैनन की फोटो काफी चर्चा में है. इसकी चर्चा होने की वजह है फोटो में दिख रहे महेंद्र सिंह धोनी.. जी हां हाल में यह फोटो सामने आई जो अब फैन्स के बीच पसद की जा रही है. फोटो में धोनी के साथ ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. दोनों लोग एक फोटो में अब्दु के साथ नजर आये.
Abdu Rozik with MS Dhoni, Rishabh Pant & Sakshi.
– A beautiful picture. pic.twitter.com/UfeVM4EL5M
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2023
तो वहीं एक अन्य फोटो में जिसमे धोनी कृति सेनन और नूपुर के साथ पोज देते नजर आ रहे. इस दौरान उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी नजर आ रही हैं. धोनी के साथ मुलाक़ात कर अब्दु तो बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ख़ुशी जताई है. जाहिर है धोनी क्रिकट की दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से दोस्ती भी है. वब तो वह फिल्म प्रोडक्शन में भी उतर चके हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना फिल्म प्रोडक्शन हॉउस लांच किया था जिसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट है.
MS Dhoni and Sakshi with Kriti Sanon 😍❤️@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/m0ic4dYsk8
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) December 30, 2023
धोनी संग डूबी में मिले कृति और अब्दु
आपको बता दे यह मुलाक़ात डूबा में हुई है. धोनी इन दिनों अपनी वाइफ के साथ दुबई में हैं. यहीं पर धोनी से ऋष्भ पंत ने भी मुलाक़ात की. ऋषभ भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दुबई पहुंचे हुए हैं. दुबई के एक होटल के सनरूफ पर सभी एक साथ नजर आ रहे हैं और यहीं पर पार्टी एन्जॉय की. एक फोटो है जिसमे नूपुर सेनन धोनी के साथ बेहद खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं. तो अब इस पार्टी और मेटिंग की फोटो हर तरफ चर्चा में बनी है और फैन्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.