KRK ने फिर साधा निशाना, कहा- मेरा दिमाग कह रहा भाजपा UP में हारने जा रही है, क्योंकि..

सियासत में हर किसी की दिलचस्पी काफी नजर आती है. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के कई लोग हैं जो इन दिनों उत्तर प्रदेश के चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं. उधर 4 और राज्यों में चुनाव होने हैं जिसको लेकर देश में सियासी माहौल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके लगातार चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं भाजपा पर लगातार निशाना साधने का काम कर रहे हैं.

जाहिर है चुनावों को लेकर केआरके लगातार भाजपा पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. वहीं कई अन्य फ़िल्मी हस्तियां भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. ऐसे में आम इंसान हो या फिल्म स्टार सबकी नजरें उत्तर प्रदेश में लगी हैं.

UP Party Leaders

बात करें उत्तर प्रदेश के चुनावों की तो यहां भाजपा पूरे जोर शोर से जनता को अपनी पाले में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम योगी और कई बड़े नेता वेस्टर्न यूपी में लगातार जन संपर्क कर रहे हैं. उधर प्रियंका के आने से प्रदेश में सियासी हवा अलग तरह से चल रही है.

सपा ने जयंत के साथ गठबंधन कर वेस्टर्न यूपी में पहले ही भाजपा के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. ऐसे में अब भाजपा नेता लगातार सपा और अखिलेश को निशाने पर ले रहे हैं.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया हो सकता है

लेकिन ऐसा लग रहा है कि, महंगाई और बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर इस बार जनता काफी जागरूक है और वह खफा हो गई है.

केआरके ने एक डायलॉग के सहारे बताया- गब्बर कहता था न जो डर गया समझो गया, तो यही हाल भाजपा का है. बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब कमाल खान ने इस तरह से भाजपा के हारने की बात कही है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1488340445327409154?

वह इससे पहले यूपी में बड़े बदलाव की बात कहकर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा अनुमान है कि, इस बार उतर प्रदेश में भाजपा हार का सामना करने जा रही है. क्योंकि भाजपा के सभी नेता घब’राये हुए हैं. विकास के नाम पर वोट न मांग कर डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं.

कुछ दिनों पहले तो केआरके ने भाजपा के हारने को लेकर एक ट्वीट किया था. केआरके ने लिखा था- ऐसा लग रहा कि, चुनाव सिर्फ वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी समेत सभी बड़े नेता गली गली घूम रहे हैं.

किसानों को लेकर केआरके ने भाजपा पर साधा निशाना

यह है हम किसानों की ताकत, कल तक यह भाजपा वाले मवा’ली, आंदोलन जीवी और न जाने क्या क्या कहते थे. आज उनके के क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- भाजपा वालों ने पूरी ताकत वेस्टर्न यूपी में लगाया है. मतलब इनकी जमीन खिसक रही है और कुर्सी जाना तो तय लग रहा है. अब इन ट्वीट्स पर जनता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही.

KRK बोले- इस बार यूपी में महिला सीएम हो

इससे पहले कमाल ने कहा था कि, वह इस बार प्रदेश में CM से लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सब महिला को ही बनते देखना चाहते हैं. यही बात उन्होंने प्रदेश की जनता से भी की और उनसे महिला प्रत्याशियों को पूरा समर्थन देने की अपील की.

Leave a Comment