आर्यन के खिलाफ सबूत न मिलने की आई खबर, KRK बोले- अब वानखेड़े को सस्पेंड किया जाये और..

आर्यन खान मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. करीब 20 दिन जेल में रहने वाले आर्यन जमानत पर बाहर आये थे. वहीं आज एक खबर सामने आइ कि, उनके खलाफ एनसीबी की स्पेशल टीम जो जांच कर रही थी उसको कोई सबूत नहीं मिले हैं. इसको लेकर अब लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में केआरके का नाम भी शमिल हो गया है.

गौरतलब है कि, आर्यन पर कई गं’भी’र आरोप लगे थे और इसके बाद वह करीब 20 दिन तक जेल में भी रहे थे. बाद में किंग खान के वकीलों ने आर्यन को जमानत दिलवाई थी.

बादशाह के बड़े को जेल से बाहर लेंगे मुकुल

वहीं अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक NCB की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को आर्यन खान ड्र’ग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं. दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में इस मामले को लेकर खुलासा किया गया है.

NCB की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत इस रिपोर्ट की कुछ key findings बताती हैं कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खं’गा’लने की जरूरत ही नहीं थी.

जेल से निकलने के बाद गुमसुम से रहने लगे हैं आर्यन
IC: Google

क्योंकि उसने कभी भी ड्र’ग्स कं’ज्यू’म नहीं की है. इसके अलावा चै’ट ये भी बताती हैं कि आर्यन खान का किसी भी इंटरनेशनल ड्र’ग सिं’डि’केट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था.

अब इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि, आखिर आर्यन को बेवजह क्यों फं’साया गया.

जमानत मिलने के बाद फिर एनसीबी ऑफिस पहुंचे आर्यन खान

हालांकि अभी इस रिपोर्ट को लेकर एनसीबी की तरफ से बयान देखना होगा कि क्या आता है. क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि, अभी उनकी जांच चल रही है.

इस बीच अब केआरके ने समीर वानखड़े को सं’स्पें’ड करने की मांग कर डाली है. जी हां केआरके ने आर्यन वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा- अब समीर वानखड़े को स’स्पें’ड किया जाए और आर्यन को इतने दिनों तक जेल में रखे जाने की वजह से कम्पनसेशन दिया जाए.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1498871766772588552?

जानकारी के लिए बता दें कि, हिन्दुस्तान टाइम्स की इस खास खबर में यह भी दावा किया गया है कि, रे’ड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है.

हालांकि इस रिपोर्ट सामने आने के बाद एनसीबी के बयान का इंतजार लोगों को है कि, वह अब इसपर क्या कहते हैं.

Leave a Comment