UP Election 2022: केआरके ने किया सर्वे, बताया सबसे अधिक सीट किस पार्टी को आ रही है..

आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चर्चा उत्तर प्रदेश की हो रही है. आम जनता से लेकर फ़िल्मी हस्तियां और बड़े बड़े लोगों की नजर भी इसी पर बनी हुई है. वहीं यूपी का चुनाव काफी दिलचस्प भी होता जा रहा है. लगातार कई सर्वे सामने आ रहे हैं जिसमे अलग-अलग समीकरण दिखाए जा रहे.

इस बीच खुद को बड़ा फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने अब यूपी चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है. इसमें उन्होंने भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी और बसपा के आंकड़े बताये हैं.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया होगा
IC: Google

गौरतलब है कि, केआरके लंबे समय से यूपी चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चर्चा में बने रहने के लिए अक्सर कमाल ऐसा करते नजर आते हैं जिसकी वजह से जनता उनकी जमकर आलोचना करते है.

इधर बात करें पार्टियों की तो लगभग सभी सर्वे भाजपा और सपा को कड़ी ट’क्क’र में दिखा रहे हैं. वहीं बसपा और कांग्रेस को 15- 20 सीट के आसपास दे रहे हैं.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया हो सकता है

हालांकि कई राजनीतिक विशेषज्ञ प्रियंका द्वारा तैयार की जा रही रणनीति को देखकर प्रदेश में सियासी हवा बदलने की बात कह रहे हैं. साथ ही उनकी जो रणनीति है उसने तो जनता को खासकर महिलाओं को अपनी तरफ लाने का बड़ा प्रयास किया है. हर कोई प्रियंका की तारीफ़ कर रहा है.

अगर प्रियंका की रणनीति महिला वोटरों को साधने में कामयाब हो गई तो भाजपा का जाना तय हो जाएगा और कांग्रेस किंग मेकर बन जयेगी.

भारत की हार से नाराज KRK ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

केआरके ने अब जो सर्वे जारी किया है उसमे उन्होंने यह दावा तक कर डाला कि, उनका सर्वे कभी गलत नहीं जाता.

इसको पढ़कर लोग उनका मजाक बना रहे हैं. इस सर्वे को ट्विटर पर अपने दो सर्वे शेयर करते हुए केआरके ने लिखा- मेरा सर्वे कभी गलत नहीं जाता.. आने वाले हफ्ते में भाजपा और सपा दोनों को 170-190 सीट मिलने जा रही है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1484210800927690763?

वहीं बसपा को 5- 10 सीट और कांग्रेस को 15-25 सीट मिलने जा रही है. मतलब कांग्रेस यूपी चुनाव में किंग मेकर की भूमिका निभाने जा रही है. अब कमल के इस ट्वीट पर लोग की प्रतिक्रिया सामने आ रही है और यह चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि, इससे पहले भी केआरके प्रियंका गांधी का खुलकर समर्थन कर चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को बड़ी भूमिका में जाने की बात कही थी.

इससे पहले कमाल ट्वीट कर यूपी की जनता से अपील थी कि, सभी महिला उम्मीदवारों का भरपूर समर्थन करें। वह कहते हैं कि, इस बार प्रदेश में CM से लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सब महिला को ही बने.

KRK बोले- इस बार यूपी में महिला सीएम हो

कमला ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं आज से UP इलेक्शन में औरतों को जिताने के लिए प्रचार में लग गया हूँ. चाहे वो महिला किसी भी Party की प्रत्याशी हो! मैं चाहता हूँ कि UP में नई सरकार औरतों की बने.

औरत ही CM हो, औरत ही deputy CM हो, औरत ही होम मिनिस्टर हो और औरत ही एजुकेशन मिनिस्टर हो! पूरी तरह औरतों का राज हो! अब उनके इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बात का समर्थन करते दिख रहे.

Leave a Comment