खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान अक्सर चर्चा में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं. वह फिल्मों और बॉलीवुड से को’सों दूर हैं. लेकिन फिर भी हर अभिनेता और अभिनेत्री पर नजर रखते हैं. कभी सलमान का नाम लेकर सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं तो कभी किसी अभिनेत्री का.
इसी बीच अब केआरके ने खिलाडी कुमार को निशाना बनाया है और उन्हें सबसे बूढ़ा अभिनेता बता दिया.

जाहिर है केआरके फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हासिल नहीं कर सके हैं. अब वह यूट्यूब पर एक चैनल चलाते हैं और हर पल अजीबोगरीब बयान देकर चर्चा में बना रहना चाहते हैं. इसी बीच अब उन्होंने अक्षय को लेकर काफी विवा’दित ट्वीट कर दिए हैं.
गौरतलब है कि, कमाल अक्सर किसी न किसी को निशाना बनाकर सुर्खियां बटोरते हैं. कभी किसी बड़े हीरो की फिल्म का बे’फालतू रिव्यू कर चर्चा में आने की कोशिश करता हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने अक्षय को लेकर कई ट्वीट किये हैं और उनकी आलोचना की.

दरअसल केआरके ने अपने एक ट्वीट में लिखा- आज पुराने एक्टरों में से Akshay Kumar सबसे ज़्यादा बूढ़ा दिखता है! तो अक्षय को भी अहसास हो चुका है, कि अब बाप और दादा का role करने का वक़्त आ गया है.
इसीलिए वह ₹150Cr फ़ीस लेकर दाएं बाएं सारी फ़िल्में कर रहा है. ताकि आख़िरी वक्त में झाड़ू मा’र’ली जाये! फ़िल्म फ़्लॉप हो या हि’ट.

यही नहीं केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में कनाडा का जिक्र कर हम’ला बोला. कमला ने लिखा- अक्षय कुमार का टार्गेट जाते जाते अगले दो सालों में Bollywood से दो हज़ार करोड़ रुपए व’सू’ल करने का है. उसके बाद अमिताभ बच्चन बना तो बना!
नहीं बना तो आराम से अपने देश कनाडा या लंदन में ज़िंदगी बसर करेगा! घर में से कोई और तो हीरो बनता नहीं दिख रहा है!
वहीं अब केआरके के इन ट्वीट्स पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और खरी खो’टी सुना रहे. जाहिर है यह कोई पहला मौका नहीं है जब केआरके ने इस तरह से किसी अभिनेता का मजाक बनाया हो. वह लगातर इस तरह की हर’कत कर सुर्खियां बटोरते हैं.
तो वहीं पिछले काफी दिनों से तो केआरके उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं. मोदी सरकार की जमकर आलोचना करने के साथ ही यूपी की जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील तक कर चुके हैं.