केआरके ने कहा- 2024 में अगर इस शख्स ने कांग्रेस सरकार बनवा दी, तो मैं दुबई भी छोड़ दूंगा..

बॉलीवुड में फिल्में न चल पाने के बाद क्रिटिक बन जाने वाले केआरके अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहने का तरीका ढूंढते हैं. वह कभी किसी फिल्म स्टार को निशाने पर लेते हैं, तो कभी किसी खिलाड़ी या राजनैतिक व्यक्ति को.

वह सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. खेल हो फिल्म हो या फिल्म राजनीति हर मामले में वह अपना एक्सपर्ट ओपिनियन देते हैं.

KRK advice to Bollywood

इसी बीच हाल ही में केआरके ने एक व्यक्ति पर निशाना साधा है जिनका नाम चर्चा में है. साथ ही उन्होंने इसके बहाने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया है. जाहिर है केआरके इस तरह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.

दरअसल हुआ यूं कि, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. एक शख्स फिर से सामने आया है.

Prashnat kishore join congress??

ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस बार नई रणनीति और प्रोजेक्ट के जरिये कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं जिससे पार्टी को 2024 में बड़ा फायदा हो सकता है.

वह कोई और नहीं बल्कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर हैं. पिछले कुछ दिनों में वह कांग्रेस दफ्तर पर कई बार मीटिंग कर प्रोजेक्ट और रणनीति बता चुके हैं. इस बीच अब इस मामले को लेकर केआरके भी कू’द गए और तंज कसा.

KRK on BJP

कमाल खान ने प्रशांत किशोर को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय प्रशांत किशोर मैंने भारत छोड़ दिया, जब मोदी जी जीते.

अगर आप 2024 के चुनाव में कांग्रेस को जीत दिला पाएंगे तो मैं दुबई भी हमेशा के लिए छोड़ दूंगा, मैं ट्विटर भी छोड़ दूंगा.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1517480370891014146?

यही नहीं केआरके ने आगे कहा अगर ऐसा हो जाता है तो – मैं फिल्मों की समीक्षा भी बंद कर दूंगा. लेकिन अगर कांग्रेस नहीं जीती तो आपको यह सारा ड्रामा हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए.

अब कमाल का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग उनकी हर बार की तरह इस बार भी जमकर आलोचना कर रहे.

कमाल जैसे ही कुछ ट्वीट करते हैं लोग ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. लेकिन इन सब से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, वह अपनी धुन में मगन नजर आते हैं और चर्चा में बने रहने के लिए नये नए मुद्दे ढूंढते रहते हैं.

Leave a Comment