लॉकडाउन बढ़ने पर KRK ने कहा-PM ने यह नहीं बताया कि जो फंसे हैं वह बिना पैसे कैसे जिंदा रहेंगे

कोरोना के संकट को देखते हुए देश में एक बार फिर लॉक डाउन बढ़ा दिया है. जी हां आज मंगलवार को पीएम ने एलान करते हुए कहा कि, लॉक डाउन (Lock down Extend In India) को 3 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. वहीं अब लॉक डाउन 2.0 (Lock down 2.0) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. इस कड़ी में अब एक अभिनेता (KRK tweet) ने ट्वीट करते हुए सवाल किया और पूछा कि जो लोग लॉक डाउन में फंसे हैं वह कैसे बिना पैसों के जीवन यापन करेंगे। वहीं अब इस ट्वीट पर लोग भी काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लॉक डाउन बढ़ा दिया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं कहा

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने देश में लॉक डाउन (LOck down 2.0) की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं लॉक डाउन बढाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है और हर कोई अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.

इसी बीच अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में बने रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट किया है. KRK ने लॉक डाउन बढाए जाने को लेकर सवाल करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जो अच्छा है. लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने ये नहीं बताया कि जो लोग लॉकडाउन में कहीं फंस गए हैं, वह बिना पैसे के जिंदा कैसे रहेंगे.” कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने आगे लिखा, “इन लोगों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वरना, बहुत से लोग बिना खाने के मर जाएंगे.”

Leave a Comment