केआरके ने कहा- अगर मैं एक दिन का प्रधानमंत्री बना तो इन स्टार्स को उनके देश छोड़ आऊंगा फिर..

सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए अक्सर अजीबो गरीब पोस्ट शेयर करने वाले केआरके ने इस बार कुछ बड़ा कह डाला है. वैसे तो कमाल अकसर ऐसी बात बोलते नजर आते हैं जिससे उनको लाइमलाइट मिले और वह खबरों में बने रहें। कभी राजनीतिक मुद्दे पर बोलते दिखाई देते हैं.

तो कभी फिल्म के रिव्यू कर फिल्म स्टार्स पर निशाना साधते हैं. इसी बीच अब केआरके ने एक घंटे का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है.

KRK takes on Akshay

केआरके की इस बात को सुनकर आप भी काफी हैरान होंगे, लेकिन हाल ही उन्होंने एक ऐसा ही ट्वीट किया है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे और कमाल की एक बार फिर फटकार लगाते दिख रहे.

वैसे तो कमाल खान का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि उनको देखते ही लोग ट्रोल करने लगते हैं. इन सब से केआरके को फर्क नहीं पड़ता नजर आता और वह अपनी मस्ती में धु’न नजर आते हैं.

KRK advice to Bollywood

केआरके को चर्चा में बने रहने के लिए नई तरकीब चाहिए होती है जो वो ट्विटर पर अंट शं’ट कुछ भी बोलकर जाहिर करते हैं. इस बीच अब कमाल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसको देखकर लोग काफी हंस रहे और कमाल की मौज ले रहे.

दरअसल केआरके ने अपनी एक इच्छा जताई है. इसमें उन्होंने कहा कि अगर मैं एक घंटे के लिए प्रधानमंत्री बन गया तो यह काम करूँगा. केआरके ने जो काम गिनाये हैं उसपर अब लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे और आलोचना की झ’ड़ी लगा दी है.

केआरके ने आमिर खान को बताया सच्चा देशभक्त

हुआ यूं कि केआरके ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट की, इसमें लिखा- अगर मैं सिर्फ एक ही घंटे के लिए प्रधानमंत्री बना तो इन फिल्म स्टार्स को उनके देश वापस छोड़ आऊंगा..

इसमें उन्होंने जिन फिल्म स्टार्स के नाम लिखे हैं वो हैं- दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, इमरान हाश्मी, आलिया भट्ट और जैकलीन.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1521338597521174529

केआरके ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि इन स्टार्स को किन देश छोड़कर आएंगे. अब लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. कई जमकर आलोचना कर रहे, तो कई मजे ले रहे.

इसके बाद केआरके ने अगले ट्वीट में लिखा- सोचो अगर यह लोग भारत देश से प्यार करते हैं, तो यह दूसरे देश की नागरिकता क्यों लेकर रखे हैं.

इनको वहां की नागरिकता छोड़ देनी चाहिए. लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि जब यह फ्लॉप हो जायेंगे तो वापस अपने देश भाग जायेंगे.

लोग कह रहे कि, दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ है लेकिन वह एक भारतीय नागरिक हैं. इसी तरह से कई लोग सफाई देते हुए केआरके को ज्ञान बढ़ाने की बात भी कह रहे.

Akshay kuanr or Alia bhatt Citizenship

आपको बता दें कि, आलिया भट्ट एक ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास अभी भी इस देश की नागरिकता है. इसी कारण आलिया भारत में वोट नहीं देती हैं.

इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि अक्षय के पास भी कनाडा की नागरिकता है, हालांकि यह भी कहा जाता है की अब उन्होंने छोड़ दी है. लेकिन इसमें सच्चाई कितनी है यह पता नहीं.

Deepika padukone or Jacqueline Citizenship

उधर दीपिका और इमरान और जैकलीन भी दूसरे देश की नागरिकता लिए हुए हैं. ख़ैर यह तो स्पष्ट है और सबके सामने है, इसलिए यह स्टार्स वोटिंग भी नहीं करते हैं.

Leave a Comment