आर्यन को जमानत दिलाने के लिए लगी थी इतने वकीलों की फ़ौज! जाने सभी वकीलों की फीस..

बॉलीवुड के बादशाह के बेटे आखिरकार जेल से बाहर आने को तैयार हैं. जी हां अब आर्यन दिवाली अपने परिवार के साथ ख़ुशी से मना सकेंगे. तो वहीं आर्यन को बॉमबे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाहरुख़ के फैन्स में ख़ुशी की लहर से दौड़ पड़ी है. अभिनेता के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर जश्न जैसा माहौल देखने को मिला और लोग खुशी मनाते नजर आये. तो उधर शाहरुख़ की भी एक बहुत ही दिलचस्प फोटो सामने आई जिसमें वह कई दिन बाद मुस्कुराते नजर आये. यही नहीं शाहरुख़ इस दौरान अपने उन वकीलों के साथ खड़े थे जिन्होंने आर्यन को जेल से बाहर लाने में पूरा जोर लगाया हुआ था.

शाहरुख़ के वकीलों की पूरी फ़ौज देखकर लोग अब सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग तो इतने सारे वकीलों को देखकर बेहद हैरान हैं और कह रहे कि, कितने करोड़ खर्च करने पड़ गए.

जेल के अंदर बेटे से मिले किंग खान

जाहिर है आर्यन पिछले करीब 25 दिन से जेल में बंद हैं. बॉमबे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब वह शुक्रवार को बाहर आएंगे। अपने लाडले को बाहर निकालने के लिए शाहरुख़ ने वकीलों की पूरी फ़ौज लगा रखी थी.

जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि आर्यन को जमानत मिलने के बाद पहली बार शाहरुख़ अपंनी लीगल टीम के साथ नजर आये. यह फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आर्यन को जमानत दिलाने के लिए लगे थे इतने वकील

इस फोटो में वह सभी दिग्गज वकील हैं जिन्होंने दिन रात एक करके आर्यन को जमानत दिलाने में लगाया। इसमें सबसे बड़ी वकील सतीश मानशिंदे से लेकर अमित और बाकी अन्य वकील हैं. यह पूरी शाहरुख़ की लीगल टीम है जो आर्यन खान मामले को देख रही थी.

इसमें सतीश मानशिंदे देश के वरिष्ठ वकीलों में से एक हैं. खबरों की माने तो, वह एक दिन का 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. तो वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि, वह कई बार और भी अधिक पैसा चार्ज करते हैं. दूसरे एक और वरिष्ठ वकील इसमें नजर आ रहे हैं जिनका नाम अमित बताया जा रहा.

वह भी लाखों में अपनी एक दिन की फ़ीस चार्ज करते हैं. यही नहीं शाहरुख़ ने तो देश के सबसे बड़े वकील मुकुल रोहतगी को भी हायर किया था जो आखिरी मौके पर आये जब केस हाई कोर्ट पहुंच गया था. मुकुल के हाथ में केस जाने के बाद ही आर्यन को दो दिन में जमानत मिल गई. हालांकि शाहरुख़ की इस लीगल टीम वाली फोटो में वह नजर नहीं आ रहे हैं.

लेकिन यह तो साफ़ है कि, मुकुल रोहतगी के केस को हाथ लगाते ही आर्यन की जिंदगी में खुशियां लौट आई.

बादशाह के बड़े को जेल से बाहर लेंगे मुकुल

वहीं बात करें मुकुल के फीस की तो ऐसा कहा जाता है कि, वह तो 20 लाख रुपये प्रति दिन भी चार्ज करते हैं. यही नहीं एक केस में तो उनको 1 करोड़ रुपये से भी अधिक दिए गए थे. जाहिर है मुकुल रोहतगी देश के टॉप 5 वकीलों में से एक हैं और वह कई बड़े केस देख चुके हैं.

शाहरुख़ की इस फोटो को देखकर उनके फैन्स भी काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं. दरअसल इस फोटो में शाहरुख़ के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान दिख रही है. इसको देखकर फैंस कह रहे कि, बेटे के बाहर आने के बाद पहली बार शाहरुख़ खुश नजर आये हैं.

जाहिर है एक पिता के लिए तो एक एक दिन कितना भारी लगा होगा और उनके दिन किस तरह गुजर रहे होंगे.

तो वहीं अब दिवाली में मन्नत पर खुशियां लौट आई हैं और आर्यन अब जेल से बाहर आएंगे. अब वह अपने परिवार के साथ मिलकर खुशी मनाएंगे. सोशल मीडिया पर तो हर कोई अब शाहरुख़ को बधाई देता नजर आ रहा है और उनके साहस को सलाम कर रहा है. कई फिल्म स्टार्स शाहरुख़ की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment