सुशांत केस: करण और एकता समेत इन लोगों को कोर्ट में हाजिर होने का मिला नोटिस, जाने पूरा मामला

सुशांत राजपूत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ एम्स ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. तो वहीं सीबीआई की आखिरी फैसला अभी आना बाकी है. इसी बीच अब खबर है कि, इस मामले को लेकर एक एडवोकेट द्वारा सात फिल्म ह’स्ति’यों को सुशांत की मौ’त का जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर नोटिस (Legal Notice to Film Stars) भेजा गया है।

इसी मामले को लेकर अब संजय लीला भंसाली, करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, एकता कपूर, दिनेश विजयन और आदित्य चोपड़ा को मुजफ्फरपुर कोर्ट में हाजिर होना होगा। इन फिल्म ह’स्ति’यों को खुद या अपने वकील के जरिए जवाब दा’खिल करने का ये नोटिस दिया गया है। जाहिर है इससे पहले भी बिहार के एक कोर्ट में कई अन्य लोगों के खिलाफ शि’कायत की गई थी.

करण से लेकर एकता को कोर्ट में देना होगा जवाब

जी हां सुशांत मामले को लेकर एकता कपूर, करण जौहर व अन्य लोगों की मु;श्कि’लें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. दरअसल करण जौहर से लेकर संजय लीला भंसाली समेत सात फिल्म हस्तियों को नोटिस (Legal Notice to Film Stars on Sushant case) भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्टार्स को 21 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें शि’काय’तकर्ता सुधीर ओझा द्वारा 17 जून को परि’वा’द दाखिल किया गया था जिसके बाद सलमान खान के एडवोकेट कोर्ट में उपस्थित हुए थे। इसीलिए अब सलमान खान को छोड़ सभी ह’स्ति’यो को कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है।

Ekta or karan films not release in bihar said swarna sena

जिला व सत्र अदालत में री’वि’जनवाद 14 अगस्त को वकील सुधीर ओझा द्वारा दाखिल किया गया था। जिसे सीजेएम कोर्ट ने ये कहते हुए खा’रिज कर दिया था कि ये उनका क्षेत्राधिकार नहीं है। जिसके बाद एक बार फिर शिका’यतक’र्ता ने रीविजनवाद दायल किया है और कहा कि सा’जि’श में शामिल मामलों की सुनवाई किसी भी कोर्ट में हो सकती है।

क्या हैं आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिका’यतक’र्ता ने इन हस्तियों पर सुशांत को प्र’ता’ड़ित करने और खु’दकु’शी के लिए उक’साने के आरोप लगाए हैं।

लंदन के लोगों ने पीएम मोदी से लगाई सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार

देश में पिछले लम्बे समय से फैंस आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं देश के बाहर अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब लंदन (NIR in London raise Voice for Sushant) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे लोग पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

AIIMS report on Sushant case

सुशांत की बहन श्वेता द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप में साफ देख सकते हैं कि, लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं. उसमे लिखा है- लंदन के एनआरआई पीएम मोदी से यह अपील करते हैं की- सुशांत के ह’त्या’रों को अ’रे’स्ट किया जाए. वहीं एक युवती हाथ में लाउड स्पीकर लिए जोर जोर से अनाउंस भी करती नजर आ रही है. यही नहीं लोगों ने सुशांत के लिए एक कार रैली भी निकाली.

भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज

सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.

मन की बात फॉर न्याय कैम्पेन शुरू करने वाली थीं

श्वेता ने इस बारे में ट्वीट कर कहा था, ‘मन की बात फॉर न्याय और सच के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है. हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं क‍ि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है. मैं अपने इस पर‍िवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे’.

आपको बता दें कि इसके जरिए फैन्स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे.

Leave a Comment