सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर को लूटने आये थे ब’दमाश, तकलीफ सुन दे गए 5 हजार रुपये..

इन दिनों लॉक डाउन से परेशान मजदूरों (Migrant workers) का पलायन जारी है. कई कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर यह लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं. अलग अलग शहरों से इनकी बे’बसी और आंखें नम कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन इन सब के बीच हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल एक प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ रोहतक से अपने गांव की ओर चला था. लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर वह आराम कर रहा था कि, तभी कुछ ब’दमाश लू’ट (Ro’bber Give Money to Migrant) के इरादे से उनके पास आये. लेकिन उनकी बे’बसी और तकलीफ सुनकर खुद उनको 5 हजार रुपये देकर चले गए.

जी हां इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. वहीं सभी इस कहानी को सुनकर काफी हैरान भी है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.

दूसरे से लू’टे हुए पैसे मजदूर को दे गए ब’दमाश

एक तरफ जहां प्रवासी मजदूर (Migrant workers) बेचारे अपनी परेशानी को कम करने के लिए कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर घरों की ओर जा रहे हैं. तो वहीं लु’टेरे इन बेचारों को भी नि’शाना बनाने से पीछे नहीं हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ब’दमाश लू’टने तो आये थे लेकिन वह मजदूरों की परेशानी और तकलीफ सुनकर भावुक हो गए. इसके बाद उन ब’दमाशों ने किसी और से लू’टे हुए 5 हजार रुपये उनको देकर चले गए. जी हां न्यूज 28 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुन्ना नामक एक मजदूर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा के रोहतक से गांव की ओर चला था. काफी चलने के बाद वह जब थक गया और उसकी पत्नी की तबियत खराब हो गई तो वह मथुरा टोल के पास आराम करने बैठ गया. ‘

इसके बाद वहां पर लू’ट के इरादे से कुछ ब’दमाश आ गए. लेकिन जब मुन्ना ने अपनी आपबीती सुनाई तो वह भी भावुक हो गए. फिर उन लोगों ने उस मजदूर को 5 हजार रपये देकर मदद की और फिर भाग गए. मुन्ना बताता है कि, यह पैसे भी वह किसी से कुछ देर पहले लू’ट के लाये थे और हमारी परेशानी सुनकर वो हमे दे गए.

Leave a Comment