लॉक डाउन के बीच खुली वाइन शॉप्स..तो दुकान के बाहर सड़क पर लगी 2 किलोमीटर लंबी लाइन..

देश भर में लॉक डाउन का तीसरा (Lock down 3) चरण शुरू हो गया है. लेकिन इस बार कई चीजों में रियायत दी गई है. साथ ही जिस चीज के लिए लोग सबसे बताब थे उसकी दुकानें भी खोले जाने की इजाजत दे दी गई. जी हां हम बात कर रहे हैं वा’इन शॉप्स की, जो आज से खुल गई हैं. वहीं वाइन शॉप्स (Wine shops) खुलने के बाद अलग-अलग शहरों से जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं वह काफी हैरान और परेशान करने वाले हैं.

वाइन शॉप्स के बाद कई कई किलोमीटर लंबी लाइनें (Queue outside Wine Shops) लगी हुई हैं. ऐसा लग रहा है कि, मानों इन लोगों को जन्नत नसीब हो गई.

वाइन शॉप खुलते ही उमड़ी लोगों की भीड़

Long Queue Outside Wine shops

जी हां देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन (Lock down 3) शुरू हो गया है. इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स की तरफ कई छूट भी दी गई. इसमें कई तरह की दुकानों को खोले जाने की अनुमति मिल गई है. इसके बाद आज हर तरफ से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद हैरान करने वाली हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने देश के अलग अलग शहरों से कई वीडियो शेयर किये हैं. दिल्ली हो या उत्तरप्रदेश या फिर केरल और कर्नाटक, हर तरफ बस एक सा नजारा देखने को मिल रहा.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1257186841322815490

वाइन शॉप्स (Wine shops) के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें (Queue Outside Wine shops) लगी हैं. हर कोई कड़ी चिलचिलाती धूप में खड़ा नजर आ रहा है. लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं और नंबर आते ही हाथ में बोतल मिलने के बाद चेहरे पर ऐसी ख़ुशी आ जा रही कि, देखते ही बनती है. यह नजारा किसी एक शहर का नहीं बल्कि देश के हर बड़े और छोटे शहर का है. वाइन शॉप्स के बाद 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. हालांकि इस दौरान कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल पूरी तरह से रखा जा रहा है. तो वहीं कई जगहों पर लोग चिपक-चिपक कर एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment