1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये महानायक, किया बड़ा एलान..

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाऊन (Lock down) किया गया है जिसकी अवधि जारी है. लेकिन इस लॉक डाउन की वजह से कई लोगों को परेशानी का समाना भी करना पड़ रहा है जिनकी मदद के लिए प्रशासन से लेकर फिल्म स्टार्स खड़े हुए हैं. सलमान खान (salman Khan) से लेकर शाहरुख़ और अक्षय हर किसी ने जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है. इसी बीच अब महानायक (Mahanayak) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए पहल की है.

सलमान के बाद अब अमिताभ बच्चन ने 1 लाख मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने का लिया जिम्मा

जी हां बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Bhaijan salman) ने सबसे पहले राहत कोष में दान न करके फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार मजदूरों की मदद का जिम्मा उठाया था. भाईजान की इस पहल के बाद हर कोई उनकी प्रशंसा करता नजर आया. वहीं इसके बाद से कई अभिनेता जरूरतमंद लोगों तक सीधी मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. इस कड़ी में अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने भी फिल्म फेडरेशन से जुड़े 1 लाख मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है. बता दें कि, अमिताभ बच्चन की इस पहल में उनके साथ सोनी पिक्चर्स और कल्याण ज्वैलर्स के मालिक भी साथ हैं.

बताया जा रहा है कि, बच्चन साहब (Mahanayak amitabh) ने इन सभी 1 लाख मजदूरों के घरों में राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. ऐसे में अब सभी बड़े स्टार्स और उद्योगपति देश में इस संकट ककी घड़ी में मसीहा बनकर जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार पहल कर रहे हैं. जाहिर है लॉक डाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी बंद हो गई थी और उनके सामने बड़े परेशानी कड़ी हो गई. लेकिन सरकार के साथ आकर सभी लोग इनकी मदद कर रहे हैं.

Leave a Comment