OMG: लॉक डाउन के दौरान घर में झाड़ू पूछा लगाते थे महानायक, कई बार तो टॉयलेट भी खुद साफ़ किया!

कोरोना को मात देने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर काम पर लौट आये हैं. इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। हर बार की तरह इस सीजन को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है और इसे पसंद किया जा रहा है। तो वहीं हाल ही में इस शो के एक एपिसोड के दौरान बच्चन साहब (Mahanayak amitabh share his Lock down memories) ने अपना लॉक डाउन एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि, इस दौरान वह घर पर कई बार झाड़ू पूछा भी करते थे. इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है.

यही नहीं महानायक ने कई और खुलासे भी किये जो काफी हैरान करने वाले हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर अमिताभ ने और क्या क्या बताया है.

बिग बी ने घर में किया झाड़ू- पोछा

बच्चन साहब इन दिनों केबीसी के नए सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस बार भी शो पर कुछ दिलचस्प कि’स्से सुनने को मिल रहे हैं. इसी बीच हाल ही में एक एपिसोड में अमिताभ (Mahanayak amitabh share his Lock down memories) ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर में झाड़ू- पोछा किया। दरअसल शो की कंटेस्टेंट रूना साहा से अमिताभ बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में कैसे घर का काम करते हुए उनका समय बीता।

Amitabh lock down days

तभी शो में एक्सपर्ट गेस्ट ऋचा अनिरुद्ध ने बिग बी से पूछा कि क्या उन्होंने भी लॉकडाउन के दौरान घर का काम किया? इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि हां उन्होंने भी घर पर काम किया। अमिताभ बोले- ‘बिलकुल। सब काम किया मैंने। झाड़ू- पोछा। खाना हमको पकाना नहीं आता। आज तक कर रहे वो। सीरियसली बोल रहा हूं मैं।’

एक समय ऐसा था जब रिक्शे के लिए भी नहीं होते थे पैसे

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan reveal about Old days) ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए यह बताया था कि एक समय था जब उनके पास रिक्शा के किराए तक के पैसे नहीं होते थे।

Bachchan sahab remember his old days

अमिताभ ने बताया, ‘मैं अपने इलाहबाद के पुराने दिनों को याद करता हूं, जब मैं खास मौकों पर अपने रि’श्तेदा’रों के पास बांदा ट्रेन से जाया करता था। मैं थर्ड क्लास में बैठा करता था क्योंकि यात्री दरवाजों को जा’म कर देते थे। ट्रेन से नीचे उतरने के बाद अपना सारा सामान अपने सिर और पीठ पर ला’दक’र रि’श्तेदा’रों के घर जाता था. जो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रहा करते थे। उस वक्त कोई ट्रांसपोर्ट भी नहीं हुआ करता था।’ अमिताभ ने बताया कि उनके पास रिक्शा या तां’गे के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे।

लॉकडाउन के दौरान तभी केबीसी की शू’टिंग शुरू कर दी थी

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान तभी केबीसी की शू’टिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद बिग बी और उनके परिवार के तीन सदस्य, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी Corona की च’पे’ट में आई थीं। जिसके बाद मुंबई के अस्पताल में चारों का इलाज चला और वो कोविड को मा’त देकर घर लौटे।

Leave a Comment