पूर्व CM ने कहा- संजय राउत जांच में बा’धा बन रहे हैं..क्या इनका भी सुशांत केस से जुड़ा’व है?

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से आवाज उठ रही है. तो वहीं नेताओं की बयानबा’जी भी जारी है. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत सबसे आगे हैं. वह एक के बाद एक बयान देकर लगातार विवा’दों में घि’रे हुए हैं. इसी बीच अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम (Former CM Narayan rane) ने उनके खि’लाफ नारा’जगी जाहिर की है और जांच में अड़ं’गा डा’लने पर श’क जताया।

वह कहते हैं कि, संजय जिस तरह से लगातार जांच में बा’धा बन रहे हैं उससे तो मुझे उनपर ही श’क होने लगा है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की जांच पर भी स’वाल उठाये हैं.

संजय राउत पर अब मुझे श’क होने लगा है

Narayan Rane angry on Shivsena

सुशांत मामले में लगातार हो रही बयानबा’जी को लेकर शिवसेना के नेताओं पर क’ड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राणे (Narayan rane an’gry on Sanjay) ने कहा, ”इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अ’डं’गा लगा रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डा’उट हो जाता है. इनका भी कुछ इस केस से जुड़ा’व है. जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारं’टीन करने की कोई जरूरत नहीं थी. जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरे’स्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदो’ब’स्त मुंबई पुलिस कर रही थी.”

मुंबई पुलिस सरकार के दबा’व में काम कर रही

Sanjay raut stand with Sushant family

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम (Maharashtra Former CM Rane) ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर निशा’ना सा’धा है. दरअसल एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान नारायण राणे ने कहा, ”जो जानकारी मिली उससे मुझे लगा कि ये आ’त्मह’त्या नहीं है, म’र्डर है. मुंबई पुलिस यह समझ कर मालमे की जांच कर रही है कि ये आ’त्मह’त्या है. मुंबई पुलिस किसी दबा’व में आ कर मामले की जांच कर रही है. वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, मुंबई पुलिस किसी को प्रो’टेक्ट कर रही है ऐसा मुझे लगता है. इसलिए मुंबई पुलिस के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत को इंसा’फ मिलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा है.”

राणे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”इस केस में सीबीआई इंक्वा’इरी के लिए मैंने वका’लत की थी. सीबीआई जांच में अस’लियत सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में केस के जाने के बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि इस केस में सुशांत को इं’साफ मिल पाएगा.”

राउत बोले- जब तक जांच चल रही है, परिवार शां’ति से बैठे

जाहिर है शिवसेना नेता संजय पिछले काफी समय से सुशांत मामले को लेकर बयान’बाजी कर रहे हैं. एक तरफ वह परिवार के प्रति हमद’र्दी दिखाते हैं. तो दूसरी तरफ उनके बयान परिवार के खि’लाफ नजर आते हैं. इसी बीच अब राउत ने फिर कहा, ‘मामले में मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने तक सभी को चु’प रहना चाहिए। सभी राजनीतिक द’लों, हमारे सभी विप’क्षियों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, मुंबई पुलिस की जांच ख’त्म होने वाली है।’ उन्होंने आगे कहा कि तकनी’की रूप से जांच अब सीबीआई के पास चली गई है और यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में है।

Leave a Comment