महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच का किया वि’रोध, कहा- सुशांत के पिता सोच समझ कर आरोप लगा रहे हैं!

सुशांत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों से अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा था. बिहार सरकार द्वारा हल’फनमा दिए जाने के बाद अब मुंबई पुलिस (Maharashtra Police) ने अपना हल’फनामा दिया। लेकिन इसमें है’रान करने वाली बातें कहीं गई हैं और सुशांत के पिता पर ही उन्होंने आरो’प लगा दिए हैं.

मुंबई पुलिस द्वारा दिए गए हल’फनामे में सीबीआई जांच के वि’रोध किया गया. साथ ही पिता और परिवार पर सवाल उठाये हैं.

सुशांत के पिता सोच समझ कर आरो’प लगा रहे हैं

जी हां एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार लगातार सीबीआई जांच (Maharashtra Government oppose CBI Investigation) की बात से इं’कार कर रही है. तो वहीं अब एक और है’रान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दिए अपने हल’फनामे में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के फौ’रन बाद न तो सुशांत के पिता और न ही किसी नज’दीकी रिश्तेदार ने बयान दर्ज करवाया. किसी ने तब आ’त्मह’त्या पर कोई सं’देह नहीं जताया और न ही इस मामले में किसी दूसरे व्यक्ति पर श’क जाहिर किया. महाराष्ट्र पुलिस ने आगे सुशांत के पिता पर आ’रोप (Mumbai Police Blame Sushant Father) लगाते हुए कहा कि वे सोच-समझ कर आरोप लगा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में अब 11 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी.

Anil deshmukh said NO to CBi

सीबीआई का फिर किया वि’रोध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने हल’फनामे के साथ सी’ल बंद लिफाफे में अबतक की जांच का पूरा ब्योरा भी सुप्रीम कोर्ट में जमा किया. अपने हलफ’नामे में महाराष्ठ्र सरकार ने सीबीआई जांच (CBI Investgation) का वि’रोध किया है. साथ ही बिहार सरकार (Bihar Government) के रवैये पर भी आ’पत्ति जाहिर की है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में अब कोर्ट में क्या सुनवाई होती है.

Leave a Comment