सुशांत मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता CBI जांच की जरुरत है

एक तरफ जहां देश भर से लोगों ने सुशांत मामले में जांच की मांग को लेकर आवाज बु’लंद कर रखी है. तो वहीं अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister) का इस मामले में बड़ा ब्यान आया है जिसको लेकर अब हलचल मच गई है. जी हां गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि, इस मामले में CBI जांच की जरुरत नहीं है.

बता दें कि, हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड ने भी आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए मामले की जांच करवाए जाने की मांग की थी. वहीं अब गृह मंत्री के इस बयान ने हलचल मचा दी है और यह सुशांत के फैन्स को मायूस कर सकता है.

गृह मंत्री बोले मुझे नहीं नहीं लगता ममले में CBI जांच की जरुरत है

जी हां एक तरफ जहां सुशांत के लाखों फैंस पिछले काफी समय से लगातार जांच करवाए जाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं अब इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister Anil deshmukh on Sushant Case) का इस मामले में बहुत बड़ा बयान आ गया है. मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि, इस मामले में CBI जांच करवाए जाने की जरुरत है. मुंबई पुलिस इस मामले में काफी है और वह पूरी गहनता से मामले की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, लोग बार बार CBI जांच के लिए कह रहे हैं, लेकिन मुझे (Anil deshmukh said No Need of CBI Enquiry) नहीं लगता की इसकी जरुरत है. वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और हलचल मच गई है.

Leave a Comment