बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में अधिकारी परिवार पर बर’सीं ममता दीदी, कहा- वो न घर का रहेंगे न घाट के..

बंगाल में पहले चरण के मतदान होने के बाद अब सियासी पारा और अधिक बढ़ गया है. अब सभी की नजरें नंदीग्राम के चुनाव पर टिकी हैं, जाहिर है यह सीट बंगाल की सबसे प्रमुख सीट है क्योंकि यहां ममता बनर्जी के सामने उनके ही साथी रहे सुवेन्दु उनके खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे में अब नंदीग्राम में जनसभाओं और रैलियों का दौर जारी है. खुद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee angry on Suvendu) अब 3 4 दिन नंदीग्राम में ही रहकर जनता से संवाद करेंगी। इस बीच सोमवार को नंदीग्राम में ममता दीदी ने एक सभा की जिसमे अधिकारी परिवार पर जमकर हम’ला बोला।

दरअसल ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में विशाल रोड शो किया. इस दौरान सीएम ममता ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हम’ला बोला. उन्होंने अधिकारी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि ज्यादा ला’लच अच्छा नहीं होता. वो न घर के रहेंगे न घाट के. ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए ही अधिकारी परिवार को निशाने पर ले लिया और जनता के बीच अपना संदेश भी दे दिया।

CAA-NRC पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

आपको बता दें कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. पूर्वी मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं.

इस रोड शो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि, अब मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोडशो में हिस्सा ले सकते हैं.

टीएमसी के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

ऐसे में अब इस सीट पर होने वाले मतदान से पहले भाजपा और टीएमसी अपनी पूरी ताकत झों’क देना चाहती है. पहले चरण के मतदान के बाद से अब सभी की नजरें नंदीग्राम की सीट पर ही है और ऐसा कहा जा रहा है कि, इस सीट पर जिसने विजय हासिल की उसकी ही पार्टी सरकार भी बना सकती है. बहरहाल यह तो आने वाले समय में ही साफ होगा अभी तो सिर्फ कयासों का दौर जारी है.

Leave a Comment