पोलिंग बूथ पहुंच ममता बनर्जी ने राज्यपाल से की बात, कहा- लोगों को वोट ही नहीं करने दिया जा रहा..

बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई. नंदीग्राम सीट इस वक्त पूरे बंगाल की सबसे प्रमुख सीट बनी हुई है और इसपर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. आज इसी सीट पर मतदान होना था, शुरुआत तो सब सही हुई, लेकिन कुछ समय बीतते ही पोलिंग बूथ के बाहर से हल’चल की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee reach Pooling Booth) खुद व्हील चेयर पर बैठकर पोलिंग बूथ पर पहुंची और उन्होंने मामला समझा। टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उनसे शिकायत की गई कि उन लोगों को मतदान ही नहीं करने दिया जा रहा।

इसके बाद उन्होंने वहीं बैठे-बैठे राज्यपा को फोन मिलाया और पूरी जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर शिकायत की कि नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर सुबह से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. ममता ने कहा कि “सुबह से मैं घूम रही हूं. अब मैं आपसे अपील कर रही हूं, कृपया इस पर ध्यान दें.” राज्यपाल से बात करते हुए ममता बनर्जी का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दे पश्चिम बंगाल में गुरूवार को दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं. इसमें नंदीग्राम सीट पर भी मतदान जारी है जहां से ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Reach Pooling Booth) चुनाव ल’ड़ रही हैं. इस सीट से भाजपा की ओर से टीएमसी सरकार में मंत्री रह चुके शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं.

ऐसा कहा जा रहा था कि, ममता बनर्जी शुरू से ही इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट में मतदान पर नजर रख रही हुई थीं. वहीं सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ और इसके बाद उनको कुछ शिकायतें मिलीं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1377550102554763266

अधिकारी परिवार पर बरसीं ममता दीदी
Image Credit: Google

स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इस बीच कुछ पोलिंग बूथ से हं’गामे की खबर भी सामने आई. यह तब हुआ जब टीएमसी समर्थकों ने वोट न करने देने का आरोप लगाया।

इसको लेकर अब नंदीग्राम के साथ ही बंगाल में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं भाजपा टीएमसी पर आरोप लगा रही है और टीएमसी भाजपा पर, ऐसे में अब देखना होगा कि, आगे अन्य चरणों में और क्या क्या देखने को मिलता है.

Leave a Comment