भाजपा एक कबा’ड़ पार्टी बन गई है, चुनाव हारने के बाद यहां भी अमेरिका की तरह होगा- ममता बनर्जी

बंगाल में इन दिनों सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. भाजपा और टीएमसी नेताओं के बीच बयानबाजी काफी देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां भाजपा नेता ममता बनर्जी पर आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं ममता दीदी भी पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही हैं. इसी बीच हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Takes on BJP) ने एक चुनावी रैली में बीजेपी पर जम’कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब एक कबा’ड़ पार्टी बन गई है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा जिस दिन चुनाव हारेगी, उस दिन उसके समर्थक ट्रंप समर्थकों की तरह बर्ताव करेंगे.

हार के बाद भाजपा समर्थक भी ट्रंप समर्थकों जैसा बर्ताव करेंगे

जाहिर है बंगाल में आगामी चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं. ग्रह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम विधायक मंत्री बंगाल का दौरा कर ममता बनर्जी को घे’रने का काम कर रहे हैं. इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं बीजेपी धीरे-धीरे बंगाल पर अपनी पकड़ मजबूत करती दिखाई दे रही है.

Mamta banerjee on PM Modi

तृणमूल कांग्रेस से कई दिग्गज नेताओं के इस्तीफे के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बहुत सारे लोग सेंट्रल जांच एजेंसी की जांच के डर से बीजेपी में जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुत लोगों ने पैसा कमाया था. उन्हें ड’रा-धम’काकर बीजेपी अपने पाले में कर रही है. भाजपा ‘कबा’ड़‘ पार्टी बन गई है, दूसरे दलों के बेकार लोगों को शमिल कर रही है.’ वह आगे कहती हैं कि, इन लोगों का भी हाल अमेरिका की तरह होगा, जब यह चुनाव हार जाएंगे। हार मिलने के बाद भाजपा समर्थक भी ऐसा ही बर्ताव करने वाले हैं.

‘चुनाव के बाद भाग जाते हैं’

ममता ने रैली में बीजेपी पर एक के बाद एक करा;रे ह’मले किए उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव के पहले कहते हैं सबको नौकरी देंगे. सबको नागरिकता देंगे. लेकिन चुनाव के बाद डुगडुगी बजा कर भाग जाते हैं.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान ममता बनर्जी ने एक बार फिर से दोहराया कि वो बंगाल में एनआरसी नहीं लाने देंगी.

TMC में लगातार इस्तीफों का दौर

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में टीएमसी के कई नेताओं ने ममता दीदी का साथ छोड़ दिया है. हाल ही में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया. लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे. उन्होंने मंत्रीपद के साथ ही जिलाध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया था. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था.

ममता बनर्जी की पार्टी के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. चुनाव में बीजेपी ने ममता के गढ़ में बड़ी सें’ध लगाते हुए 18 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

नुशरत जहां ने भी ममता दीदी को बताया जनता की सेवादार

नुसरत जहां ने कहा कि इस बार बात बंगाल के लोगों के इमोशन की है. बंगाल के लोगों के लिए ‘दीदी’ ने जितना किया है उतना किसी ने नहीं किया है, वह ही हर सीट पर उम्मीदवार हैं. नुशरत जहां ने हाल ही में विपक्ष पर निशा’ना साधते हुए कहा कि विप’क्षी दल राजनीति को बिजनेस की तरह देख रहे हैं. उनके पास बहुत पैसे हैं. ममता बनर्जी के पास सिर्फ उनका काम और इमोशन है. उनके पास बंगाल की जनता और यहां के कल्चर के लिए बेशुमार प्यार है.

नुशरत जहां का बड़ा बयान

इसी को बेस बनाकर लोगों के पास पहुंचना है. लोगों को यही बताना है कि वो सही सुनें और सही चुनें. दरअसल नुशरत ने एबीपी न्यूज चैनल संग ख़ास बातचीत में कहा कि, इस बार के चुनाव में ममता दीदी ही हर सीट पर उम्मीदवार के तौर पर हैं और जनता उन्ही के नाम पर वोट करने जा रही है.

Leave a Comment