ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- बंगाल में BJP को 70 सीट भी नहीं मिलेगी, PM बड़े बड़े वादे करते रहें

चुनाव को लेकर इन दिनों बंगाल में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोग परेशान हैं. तो वहीं बंगाल में नेताओं की रैलियां और रोड शो धु’आंधा’र तरीके से जारी है. भाजपा (BJP) और टीएमसी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. साथ ही दोनों पार्टी के मुखिया (Mamta Banerjee takes on PM) अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

इस बीच अब ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह भले ही कितने बड़े बड़े दावे कर लें. पर भाजपा को राज्य में 70 सीट भी नहीं मिलने वाली है.

ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा को 70 सीट भी नहीं मिलेगी

गौरतलब है कि, अमित शाह से लेकर खुद प्रधानमंत्री लगातार जनता के बीच जाकर यह दावा कर रहे हैं कि, पार्टी को 200 सीटें मिलने वाली हैं. तो वहीं ममता बनर्जी (Mamta Banerjee takes on PM Modi) भी पूरी कमान अकेले संभाली हुई हैं और अपनी पार्टी की जीत निश्चित बता रही हैं. हाल ही में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा- चुनाव में बीजेपी को 70 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।

ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा को 70 सीट भी नहीं मिलेगी
Image Credit: Google

उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी (BJP Not get 70 Seats in Bengal) की जीत के बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलपाईगुड़ी के दाबग्राम-फुलबारी में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दावे को खा’रिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी 4 चरणों में पहले ही 100 से ज्यादा सीटें जीत चुकी है। आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव हो रहा है, जिनमें से 4 राउंड का मतदान पूरा हो चुका है।

बीजेपी को 294 सीटों में से 70 पर भी जीत नहीं मिलेगी- ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि 135 सीटों पर मतदान हुआ है और उनमें से 100 सीटों पर बीजेपी पहले ही जीत हासिल चुकी है। मैं यह कह सकती हूं कि चुनाव के जब नतीजें आएंगे तो बीजेपी को 294 सीटों में से 70 पर भी जीत नहीं मिलेगी।’

पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का हम'ला
Image Credit: Google

इसके अलावा तृणमूल की सुप्रीमो ने बीजेपी पर एक ही मुद्दों पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने दार्जिलिंग के लेबॉन्ग में कहा कि एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा।

एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे- सीएम ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि सच्चाई यह है कि 14 लाख लोगों की पहचान की गई है। यही नहीं एनआरसी के तहत इन लोगों को डि’टें’शन कैंपों में भेजा गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि 14 लाख लोगों को डि’टें’शन कैंपों में जाने के लिए कहा गया है।

CAA-NRC पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

उन्होंने अपनी रैली में कहा कि यदि आप लोग टीएमसी को सत्ता में लाते हैं तो हम विवा’दित एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। आप सभी लोग नागरिक हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि आप लोग मतदान करें।

Leave a Comment