अब जापान में भी लोग देखेंगे ‘झांसी की रानी’ का शौर्य, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वीर योद्धा झांसी की रानी के शौर्य और उनके पराक्रम को देश का हर एक व्यक्ति जानता है. वहीं कुछ समय पहले उनके पराक्रम और शौर्य को लोगों ने फिल्म “मणिकर्णिका’ में भी देखा था जिसमे कंगना ने दमदार किरदार निभाया था. अब भारत में कंगना ने मणिकर्णिका बनके जो कमाल दिखाया था वह अब (Manikarnika in japan) जापान के लोगों को भी देखने को मिलने वाला है. जी हां ‘मणिकर्णिका’ अब जापान में भी रिलीज होने जा रही है जिसका पहला पोस्टर सामने आ गया है.

3 जनवरी को जापान में रिलीज होगी मणिकर्णिका

नए साल पर जापान के लोग भारत की सबसे वीर योद्धा जिन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर खदेड़ने में अकेले ही किला फतह किया, उनके शौर्य को जापान के लोग भी देखेंगे। कंगना रनौत स्टारर फिल्म “मणिकर्णिका’ अब जापान (Manikarnika in Japan) में नए साल पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के नए पोस्टर के साथ बताया कि, अब जापान में भी लोग मणिकर्णिका का जादू देखेंगे।

भारत के बॉक्स ऑफिस पर दिखा था मणिकर्णिका का जादू

लंबे विवादों के बाद रिलीज हुई कंगना की फिल्म “मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं इस फिल्म में कंगना (manikarnika in japan) का किरदार बेहद प्रभावशाली लग रहा था जिसने दर्शकों को एक बार फिर झांसी की रानी के शौर्य की याद दिला दी थी. जाहिर है देश के हर एक व्यक्ति ने उनके पराक्रम की कहानी सुनी और पढ़ी है, वहीं जब वह पर्दे पर जब ‘कंगना’ के रूप में उनका दमदार रूप देखने को मिला तो हर कोई गदगद हो उठा था. आपको बता दें कि, कंगना का यह किरदार अब तक का सबसे दमदार और बेहद प्रभावशाली कैरेक्टर रहा है. इस फिल्म के बाद कंगना के फैंस और अधिक बढ़ गए थे.

Leave a Comment