हिंदी सिनेमा के सबसे दिग्गज और मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपना जलवा फिर दिखाया है. जाहिर है मनोज उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया. आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मनोज की एक्टिंग का दीवाना है. अब उनको इस एक्टिंग के लिए दो दो बेस्ट एक्टर के अवार्ड मिले हैं. आइये बताते हैं आपको पूरी डिटेल.
कौन सी फिल्म के लिए मनोज बाजपयी को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड?
फैमली मैन के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने अपना बड़ा जलवा दिखाया है. एक तरफ तो वह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. तो उधर अब आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स में उन्होंने एक साथ दो बेस्ट एक्टर के अवार्ड अपने नाम किये. दरअसल एक अवार्ड उन्हें बेस्ट एक्टर फॉर एक बंदा फिल्म के लिए मिला है.
तो एक दूसरा बेस्ट एक्टर अवार्ड ‘जोराम’ फिल्म के लिए दिया गया है. यह अवार्ड क्रिटिक्स चॉइस कैटेगरी में मिला है. यानी एक ही फंक्शन में मनोज के नाम दो बेस्ट एक्टर के अवार्ड रहे. अब इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा और भर भरकर बधाई और शुभकामनायें देता दिख रहा है.
#KartikAaryan received immense love from the veteran actor #ManojBajpayee at an award function,
"Kartik Aaryan represents all the outsiders"❤️ pic.twitter.com/rCyObAZUhN— Chandu Champion (@DeewaniKoki) February 2, 2024
Manoj Bajpayee ने कार्तिक को बताया असली स्टार
तो वहीं इस अवार्ड फंक्शन में एक दिलचस्प मामला भी देखने को मिला. जब मनोज ने अवार्ड मिलने के बाद कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की. मनोज ने कहा- आज मैं कार्तिक और उनके जैसे अन्य एक्टर्स को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने एक छोटे शहर से निकलकर मुंबई आने और बड़ा मुकाम हासिल करने का सपना देखा. आज यह ऊंचाई पर हैं. तो जबतक मेहनत करिये जबतक मुकाम हासिल न हो जाये.