लॉक डाउन हटते ही वुहान में लोगों के बीच मची शादी करने की होड़, मैट्रिमोनियल साइट हुई क्रैश..

जी हां जिस शहर से कोरोना वायरस (Corona virus) की इजात हुई वहां पर करीब ढाई महीने बात स्थिति सामान्य होना बताई जा रही है. इसी बीच अब चीन के वुहान (Wuhan) शहर से ही एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां करीब ढाई महीने बाद लॉक डाउन खत्म हुआ और इसके खत्म होते ही यहां के लोगों में शादी (Marriage session starts in Wuhan) करने की होड़ मच गई है.

एक साथ इतने सारे लोगों ने मैट्रिमोनियल साइट (Chinese matrimonial site) पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया कि, इसके चलते पूरी साईट ही क्रैश हो गई. जाहिर है बीते दिनों खबर आई थी कि, चीन में एक बार फिर मी’ट मार्किट भी शुरू हो गई है और एक बार फिर लोगों ने मां’स खाना शुरू कर दिया है.

लॉक डाउन खत्म होने के बाद चीनी लोगों में मची शादी करने की होड़

गौरतलब है कि, चीन के वुहान (Wuhan) शहर से ही कोरोना वायरस (corona virus) निकला और फिर करीब 200 देशों में यह फ़ैल गया. वहीं चीन में स्थित काफी गंभीर होने के बाद वहां लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था.

वहीं अब करीब ढाई महिने बाद यह लॉक डाउन खत्म हो गया है और वुहान में लोगों के बीच शादी (Marriage start in Wuhan) करने की होड़ मच गई है. जी हां चाइना पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे (Alipay) ने बताया कि लॉकडाउन खुलते ही शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ट्रैफिक 300 फीसदी बढ़ गया, जिस वजह से कुछ साइट्स ने काम करना बंद कर दिया. अलीपे ने यह घोषणा भी की है कि वो कपल्स को एक नया ऑप्शन दे रहे हैं, जिसके जरिए वो पता लगा सकते हैं कि किन नामों को दूसरे कपल्स ने इस्तेमाल कर लिया है. यही नहीं इसके साथ ही यहां पर लोगों ने प्री वेडिंग शूट कराना भी शुरू कर दिया है और लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Leave a Comment