मथुरा के होटल मालिकों ने भी ची’नी लोगों का बहि’ष्कार करने का लिया फैसला, कहा-नहीं देंगे एंट्री

देश में ची’न का वि’रोध तेज होता नजर आ रहा है. हर कोई ची’नी सामान का बहि’ष्कार कर रहा है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर ने ची’न के वि’रोध में बहुत बड़ा फैसला लिया है. दरअसल यहां के होटल यूनियन (Mathura hotel union) ने यह फैसला लिया है कि, वह अब अपने यहां ची’नी ना’गरिकों को होटल में एंट्री (China people not get entry in Mathura hotels) नहीं देंगे। यानी चीन के सभी लोगों के लिए अब प्रवेश बाधित होगा।

मथुरा में ची’नी लोगों को बंद किये गए होटलों के कमरे

गौरतलब है कि, गलवान में हुई घ’टना के बाद से हर किसी में ची’न के प्रति गु’स्सा देखने को मिल रहा है. इसका असर यह है कि, अब देश के लोगों ने पूरी तरह से ची’न का बहि’ष्कार करने का फैसला कर लिया है और कोई भी ची’नी सामान नहीं इस्तेमाल कर रहा है. इसी बीच अब मथुरा (Mathura hotel union) ने चीन को बड़ा झ’टका दिया है. जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मथुरा के होटल मालिकों ने चीन के लोगों के लिए प्रवेश पर पा’बंदी लगाने का फैसला लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कल दिल्ली के होटल यूनियन ने यह फैसला लिया था. इसी तरह से आज अब मथुरा में भी ची’न के वि’रोध में बड़ा कदम उठाया गया है. मथुरा-वृंदावन के छोटे और किफायती दरों पर सेवा देने वाले होटलों, रेस्टोरेंट्स और गेस्ट हाउसों ने ची’न के सा’मानों का बहि’ष्कार करने का भी निर्णय लिया है. साथ ही वहां के नागरिकों को अब प्रवेश होटल, रेस्ट्रोरेंट और गेट हॉउस में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Leave a Comment