मजदूरों की बदहाली बता रही है कि केंद्र सरकार को इनकी बिलकुल चिंता नहीं- मायावती

प्रवासी मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही अलग-अलग शहरों से अभी भी इनकी बद’हाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनके लिए श्रमिक ट्रेने चलाई गई हैं, लेकिन वह भी कई कई घंटे लेट अपने गंतवय तक पहुँच रही हैं. ऐसे में रास्ते में इस गर्मी में प्यास और भूख लोग परेशान हो जा रहे हैं. इन सब मामलों को लेकर अब मायावती ने केंद्र सरकार पर नि’शाना (Mayawati ta’kes on Modi Government) साधा और मजदूरों की चिं’ता न करने का आरोप लगाया।

मायावती ने कहा-मोदी सरकार को मजदूरों की बिलकुल भी चिंता नहीं

बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं. वह लगातार मजदूरों की परेशानी लो लेकर दुःख जता रही हैं और केंद्र और राज्य सरकारों पर ह’मलावर हैं. इसी बीच अब उन्होंने लगातार सामने आ रही मजदूरों की बे’बसी और बद’हाली की खबरों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है.

मायावती के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किये गए हैं. मजदूरों की बद’हाली और परेशानी की लगातार सामने आ रही खबरों को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार (Mayawati ta’kes on Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- जिस प्रकार से लाॅकडाउन से पी’ड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहा’ली व रास्ते में उनकी मौ’त आदि के क’ड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं वह पुनःस्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चि’न्ता नहीं है, यह अति-दुःख’द। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

मजदूरों व मेडिकल कर्मियों के साथ ऐसा बर्ता’व देशहित में नहीं है

यहीं नहीं वह उन्होंने अपने अगले ट्वीट में भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी नि’शाने पर लिया। अगले ट्वीट में लिखा- वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की, कोरोना महा’मारी व लम्बे लाॅकडाउन से सर्वाधिक पी’ड़ित प्रवासी श्रमिकों व मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा व प्रता’ड़ना जिस प्रकार से लगातार की जा रही है वह भी उचित व देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें।

Leave a Comment