उत्तर प्रदेश में पार्टी अपने बलबूते बनाएगी सरकार, उत्तराखंड में भी गठबंधन नहीं- मायावती

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासत काफी तेज है, आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां जनता को साधने में लगी हुई हैं और एक के बाद एक बड़े ब्यान सामने आ रहे हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati On UP ELection) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए आगामी चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने आज अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा एलान करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

यही नहीं उन्होंने साफ किया है कि, वह किसी से भी गठबंधन नहीं करेंगी और चुनावों में बड़ी जीत भी दर्ज करेंगी। मायावती ने कहा कि, वह इस बार अकेले खुद के दम पर सरकार बनाएंगी।

उत्तर प्रदेश में पार्टी अपने बलबूते बनाएगी सरकार- मायावती

मायावती ने अपने जन्मदिन को कार्यकर्ताओं से सादगी और जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘मेरे संघ’र्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग-16’ और इसका अंग्रेजी संस्करण ‘ए ट्रैवलॉग ऑफ माइ स्ट्रगल रिडन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट, वॉल्यूम 16’ जारी किया. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर भी बड़ी बात कह दी.

उत्तर प्रदेश में पार्टी अपने बलबूते बनाएगी सरकार- मायावती

जन्मदिन के मौके पर मायावती ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कहा कि पार्टी के लोग कोरोना वाय’रस महा’मा’री के चलते पूरी सादगी से और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करते हुए मेरा जन्मदिन मनाएं. इस दौरान उन्होंने कोरोना वै’क्सी’नेशन, किसान आंदोलन, यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात कही.

किसान आंदोलन पर कही बड़ी बात

we will stand against samajwadi party

किसान आंदोलन को लेकर मायावती ने कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों को कोरोना वै’क्सीन मुफ्त में देनी चाहिए. इतना ही नहीं अपने जन्मदिन के अवसर में मायावती ने सबसे बड़ा एलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्‍होंने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी की जीत तय है.

मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

akhilesh on corona vaccine

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कोरोना वैक्‍सीन लगाने की शुरुआत करने का स्‍वागत किया है लेकिन साथ ही केंद्र और राज्‍य सरकार से अनुरोध किया है वे सभी को फ्री में कोरोना वैक्‍सीन मुहैया कराएं. मायावती ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो यूपी में हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्‍सीन लगेगी.

सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें कि, बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके बधाई दी।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।

Leave a Comment