मायावती का बड़ा बयान, कहा- चीन के मुद्दे पर हमारी पार्टी केंद्र सरकार के साथ है

बसपा सुप्रीमो पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार के समर्थन में बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को लेकर वह लगातार स’ख्त रवैया अपना रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन (mayawati supports Modi government) करते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल आज मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें चीन के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, वह केंद्र की मोदी सरकार के साथ हैं.

कांग्रेस और भाजपा के बीच के झ’गड़े का चीन उठा सकता है फायदा

गौरतलब है कि, गलवान में चीन द्वारा की गई का’यराना हरकत से देश के लोगों में गु’स्सा देखने को मिल रहा है. तो वहीं कुछ विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन कर रही हैं. इस कड़ी में अब बसपा सुप्रियो मायावती (BSP suprimo Maywati) ने बड़ा बयान देते हुए सरकार का समर्थन किया है. दरअसल मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस को घे’रते हुये कहा कि दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्या’रोप की घि’नौनी राजनीति कत्तई उचित नहीं है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इनकी आपसी लड़ा’ई में सबसे ज्यादा देश की जनता का नु’कसान हो रहा है और चीन इसका फायदा उठा सकता है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, इस ल’ड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं. हालांकि बसपा मुखिया ने कहा कि चीन पर केंद्र की भाजपा सरकार के रुख के साथ बसपा खड़ी है और उनका समर्थन करती है. ऐसे में अब मायावती के बयान के बाद से सियासी हलचल और तेज हो गई है.

Leave a Comment