MC Square Real Name: जाने बीटेक पढ़ने के बाद कैसे बन गए रैपर और नाम में यह MC का क्या मतलब है?

हरियाणा के छोटे से शहर के रहने वाला एक लड़का आज म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से उभरता हुआ नाम बन गया है. किसान परिवार में जन्मे और आज अपने म्यूजिक से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में नाम रौशन कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हस्टल शो के विनर Mc Square की जो अपने नए गानों से लोगों को झूमा रहे हैं. आज हम आपको एमसी के रियल नेम से लेकर उनकी पढ़ाई तक से जुडी सभी डिटेल के बारे में बात करेंगे.

MC Square Real Name क्या है?

एमसी स्क्वायर युवाओं के बीच आज काफी पॉपुलर नाम हैं. वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में एमसी एक उभरते हुए सितारे हैं जो बहुत कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं. एमसी का घर हरियाणा के फरीदाबाद में है. वह एक किसान परिवार से आते हैं. बचपन से ही एमसी को काफी म्यूजिक का शौक था.

वह अपने दादा को रागिनी और फॉक सांग सुनते हुए देखते थे, यहीं से उनको म्यूजिक में काफी लगाव बढ़ गया था. उनका असली नाम अभिषेक बैंसला है जो एक हरियाणवी जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अभिषेक को बचपन से ही गाड़ियों का भी काफी शौक था और उनके घर में कई गाड़ियां हैं. वह एक बड़े किसान परिवार से बिलोंग करते हैं जिनको लंबरदार कहा जाता है. यही वजह है एमसी अपने गानों में लंबरदार शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

अभिषेक बैंसला कैसे बन गए रैपर

अभिषेक ने 12वी की पढ़ाई के बाद बीटेक कॉलेज में एडमिशन लिया, यहाँ पर वह सिविल इंजीनियरिंग कर रहे थे. लेकिन उनका मन और दिल तो म्यूजिक में ही ज्यादा लगा हुआ था. इसलिए वह कॉलेज के दिनों में भी म्यूजिक बनाते और गाने गया करते थे. कॉलेज के स्टेज से शुरू हुआ सफर धीमे धीमे छोटे शो और फिर मुंबई में MTV Hustle के स्टेज पर जा पहुंचा.

Read More: बेहद गरीबी में गुजरे दिन.. रै’प सांग से हुए फेमस, अब जीत गए बिग बॉस की ट्रॉफी, पढ़ें MC Stan की कहानी

अभिषेक बताते हैं MC साइंस की थ्योरी है. न्यूटन की E+ MC Square. जोकि सिंगिंग में भी फॉलो होती है. तो वहीं से मैंने अपना नाम इसे बना लिया और स्टेज नाम बनते ही यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया. हालांकि हसल शो में जाने से पहले एमसी अपने स्टेज से ही कई जगह परफॉर्म करते थे. फिर हसल शो से अभिषेक MC स्क्वायर के रूप में देश भर में नाम बनाने में सफल हो गए. आज तो उनके गाने दुनिया भर में सुने जा रहे हैं. यूट्यूब से लेकर अन्य सभी म्यूजिक एप पर एमसी का जलवा देखने को मिलता है. हाल में आया उनका गाना Laado काफी समय से ट्रेंड कर रहा है.

MC Square Birth Place Or Age

आपको बता दें अभिषेक उर्फ़ एमसी स्क्वायर का जन्म हरियाणा के पलवल जिले में हुआ था. उनका घर फरीदाबाद में है जहा पूरा परिवार रहता है. एमसी के पास अपनी खुद की एक छोटी गाडी ही है. लेकिन उनके घर में कई बड़ी गाड़ियां हैं. एमसी की उम्र 23 साल है. इस छोटी से उम्र में ही एमसी ने बड़ा नाम बना लिया है. एमसी की खास बात है वह आज भी अपनी हरियाणवी भाषा को देश दुनिया में प्रोमोट करते हैं. उनके हर गाने में आपको हरियाणवी रैप सुनने को मिलेगा.

Leave a Comment