किसान आंदोलन पर मिया खलीफा ने फिर किया ट्वीट, कहा- जब तक पैसे नहीं मिल जाते हैं तब तक मैं..

कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों को अलग-अलग जगह से समर्थन मिल था है. विदेश से कई स्टार्स लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. इस बीच रियाना से लेकर मिया और मीना हैरिस तक ने कई ट्वीट किये। ऐसे में अब रियाना और मिया (Mia Khalifa tweet on Kisan andolan) को लोग ट्रोल कर रहे हैं और उनपर पैसे लेकर ट्वीट करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक उनके और किसान आंदोलन का समर्थन करने वालीं दूसरी सेलिब्रिटीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए.

कई जगह पर हिंदूवादी संगठनों ने रियाना और मिया के पोस्टर लेकर नारेबाजी की. इस बीच अब मिया ने एक बार फिर किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। तो आइये आपको बताते हैं कि, अब मिया खलीफा ने फिर से क्या लिखा है.

मिया खलीफा ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन

सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करने पर मिया खलीफा पर इस सब का कुछ असर नहीं पड़ता दिख रहा. वह लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं. अपने एक ट्वीट में उन्होंने तंज कसते हुए ट्रो’लर्स को जवाब दिया है कि वह तब तक ट्वीट करती रहेंगीं जब तक उन्हें पैसे नहीं मिल जाते.

दरअसल मिया खलीफा ने अमेरिका एक्ट्रेस अमांडा सर्नी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह तंज कसा है. मिया खलीफा की तरह ही अमांडा सर्नी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था. अमांडा को सोशल मीडिया पर इसके लिए निशाना बनाया जा रहा है. ट्रो’लर्स को जवाब देने के लिए अमांडा सर्नी ने ट्वीट कर कहा था, ‘यह सिर्फ तं’ग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं..मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं..क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’

अमांडा के इस ट्वीट पर मिया खलीफा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते.’

मिया खलीफा ने किसानों के समर्थन में क्या लिखा था?

मिया खलीफा ने भी भारतीय किसानों के साथ खड़े होने की बात कही. मिया ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लं’घनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट का’ट दिया है?!’

मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

इसके बाद मिया खलीफा ने किसानों के आंदोलन की एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया। मिया ने तंज भरे अंदाज में लिखा, ”पेड एक्टर्स..मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं..” वहीं अब देखते ही देखते मिया का ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है.

विदेशी कलाकारों के समर्थन पर टिकैत ने दी थी प्रतिक्रिया

विदेशी कलाकारों द्वारा मिल रहे समर्थन को लेकर बीते दिनों राकेश टिकैत ने भी प्रतिक्रिया दी थी. टिकैत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा- पहली बात तो यह है कि, मैं किसी रियाना और मिया को जनता नहीं हूं और न मुझे पता है कि, विदेशी कलाकार क्या कह रहे हैं. वह कहते हैं कि, मुझे नहीं पता है इस बारे में, ऐसे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा। अगर बोलूंगा तो फिर तमाम बातें बनेंगी। फिर एक पत्रकार सवाल करता है कि, विदेशी कलाकरों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपकी क्या राय है.

रियाना के ट्वीट पर राकेश टिकैत का आया बयान

टिकैत कहते हैं कि, देखिये मैं उनको जनता नहीं हूं, लेकिन अगर कोई विदेशी कलाकार हमारा समर्थन कर रहा है तो इसमें गलत बात क्या है. वह कुछ यहां से कुछ ले जा रहा है. समर्थन तो जो कर रहा है उसका शुक्रिया है. गौरतलब है कि, 28 फरवरी के बाद से आंदोलन का माहौल बदला सा नजर आ रहा है. अब राकेश टिकैत किसानों के सबसे बड़े नेता बनकर सामने आ गए हैं और वह जगह जगह जाकर महापंचायत भी कर रहे हैं.

Leave a Comment