मशहूर पंजाबी सिंगर मोसेवाला की ह’त्या ने पंजाब के साथ ही देश दुनिया के लोगों को हैरान कर दिया है. पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री शो’क में है, लोग लगातार सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच अब दिग्गज सिंगर मीका सिंह ने भी मोसेवाला की मौ’त पर दुःख जताते हुए गुस्सा भी जाहिर किया है.
उन्होंने सोशल मीडया पर इस मामले को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की. साथ ही पंजाब की आप सरकार से बड़ी मांग की है.

गौरतलब है कि, मोसेवाला की मौ’त से हर कोई स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर सिद्धू के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पंजाबी और हिंदी फिल्म-टीवी जगत के सितारों ने भी सिद्धू की मौ’त पर अफसोस ज़ाहिर किया है.
इसी बीच मशहूर गायक मीका सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर मूसेवाला के साथ दो पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने सिंगर श्रद्धांजलि दी है साथ ही कहा है कि आज उन्हें ख़ुद को पंजाबी कहते शर्म आ रही है.

मीका ने मूसेवाला के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक वीडियो जहां वो किसकी रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं. अब मीका की इस पोस्ट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दुःख जता रहे.
जाहिर है मीका भी पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं जो बॉलीवुड में भी लंबे समय से काम कर रहे है. वहीं उधर दिलजीत, कौर बी, अमृत मान समेत अन्य पंजाबी सिंगर्स ने भी मोसेवाला की मौ’त पर दुःख जताया है. वहीं खबर सामने आई है कि इस ह’त्या के पीछे लॉरेंस विश्नोई गैं’ग का हाथ है. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हैं जिसमे घ’ट’ना की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट की गई है.

मीका ने सोशल मीडिया पर Video शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है.
सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय… उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था… @sidhu_moosewala पंजाब में पंजाबी द्वारा मा’रे गए. ईश्वर उनकी आ’त्मा को शांति प्रदान करे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. #Punjabsarkar से अनुरोध है कि कृपया इन अपरा’धि’यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
वहीं वीडियो शेयर करते हुए मीका ने लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे…आप बहुत जल्दी चले गए. लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे जो आपने हि’ट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है. मैं और आपके फैंस आपकी हि’ट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे. सतनाम वाहेगुरू.’
साथ ही मीका ने सरकार से मांग करते हुए लिखा- पंजाब सरकार आरोपियों पर स’ख्त से स’ख्त कार्रवाई करे. इसके अलावा वीडियो में वह मोसेवाला के गानों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और खुद को सिंगर का फैन बता रहे. अब यह वीडियो और ट्वीट काफी चर्चा में है जिमे लोग मीका का शुक्रिया अभी अदा करते नजर आ रहे.