लखनऊ के बाद अब एक्शन में आई मिर्जापुर पुलिस, फरहान अख्तर के घर गई टीम..बीच में आ गई मुंबई पुलिस!

हाल ही में रिलीज हुई कुछ वेब सीरीज को लेकर काफी हंगा’मा मचा हुआ है. तो वहीं सियासी बयानबाजी भी जारी है. अभी अमेजन पर रिलीज हुई सीरीज तांडव को लेकर विवा’द थमा नहीं कि, अब दूसरी वेब सीरीज को लेकर भी यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. दरअसल कुछ समय पहले अमेजन पर रिलीज हुई सीरीज ‘मिर्जापुर’ को लेकर कुछ दिन पहले शिकायत दी गई थी. इसमें आरोप लगाया गया कि, सीरीज के जरिये प्रदेश और शहर की छवि खराब की गई है. इसको लेकर आज मिर्जापुर पुलिस (Mirzapur Police reach Farhan House) मुंबई पहुंच गई और उन्होंने फरहान अख्तर से पूछताछ करनी चाही। लेकिन खबर है कि, यूपी पुलिस जैसे ही वहां पहुंची उससे पहले मुंबई पुलिस वहां पहुंच चुकी थी.

इसके बाद दोनों तरफ से काफी बहस हुई और मुंबई पुलिस ने मिर्जापुर पुलिस लो कहा कि, आप लोग नियमों का पालन करने के बाद अपनी कार्रवाई करें। आपको बता दे कि, इससे पहले लखनऊ पुलिस भी मुंबई पहुंची थी और अधिकारियों ने तांडव सीरीज के निर्देशक अली के घर पर नोटिस चपकाया।

फरहान अख्तर के घर पहुंची मिर्जापुर पुलिस

बताया जा रहा है कि, मिर्जापुर सीरीज को लेकर जो शिकायत दर्ज कराई गई. उस सिलिसले में मिर्जापुर पुलिस की टीम फरहान अख्तर के घर पूछताछ करने पहुंची थी. इसके बाद वहां पर मुंबई पुलिस भी पहुंची और नो’कझों’क हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला तब हुआ जब मिर्जापुर पुलिस के तीन पुलिसकर्मी अभिनेता फरहान अख्तर के घर खार इलाके में पहुंचे थे और फरहान अख्तर से पूछताछ करना चाहती थी. वहीं जब मुंबई पुलिस को इसकी भनक लगी तो इसकी सूचना स्थानीय खार पुलिस स्टेशन को दी गई. खार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी फरहान अख्तर के घर पहुंचे और फरहान अख्तर के घर के दरवाजे पर यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच बहस हुई. हालांकि खबर है कि, बाद में मिर्जापुर पुलिस को क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूछताछ करेगी।

मुंबई पुलिस ने दी नियमों का पालन करने की नसीहत!

बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मियों ने कहा कि, नियमों का पालन करते हुए उचित इजाजत लेकर आएं और फिर पूछताछ करें.

फरहान अख्तर के घर पहुंची मिर्जापुर पुलिस

इस हंगा’मे के बाद मिर्जापुर पुलिस फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली. इस पूरे विवा’द पर मिर्जापुर पुलिस के अधिकारी ने एबीपी न्यूज के रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, मुंबई पुलिस के डीसीपी की इजाजत की जरूरत होती है जो कल तक हमें नही मिली थी. आज हमें इजाजत मिल गई है. कल हम अपने लेवल पर फरहान के घर का एड्रेस देखने गए थे.

सीरीज को लेकर याचिका दाखिल

खरबों के मुताबिक, यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले सुजीत कुमार सिंह ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इस याचिका में कहा गया था कि सीरीज के दोनों भाग में शहर की गलत छवि दिखाई गई है. सीरीज में इस्तेमाल की गई भाषा से लेकर कहानी तक में कई आप’त्तिज’नक बातें हैं.

फरहान अख्तर के घर पहुंची मिर्जापुर पुलिस

यूपी के मिर्जापुर में वेब सीरीज मिर्जापुर में दिखाए गए कंटेंट से जनपद की देश दुनिया मे हो रही बद’नामी से आहत होकर अरविंद चतुर्वेदी ने सीरीज के निर्माता और निर्देशक के साथ ऐमजॉन प्राइम के खिलाफ मुक’दमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि वेब सीरीज मिर्जापुर से जनपद की धार्मिक, सामाजिक व क्षेत्रीय भावनाओं को ठे’स पहुंचा। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं व मान्यताएं काफी आहत हुई हैं। यही नहीं, मिर्जापुर को गलत तरीके से पेश करने का काम भी किया गया है।

Leave a Comment