बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इण्डिया रनरअप रहीं दीक्षा लड़ेंगी पंचायत चुनाव, इस सीट से की दावेदारी

इन दिनों उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा बढ़ा हुआ है. एक तरफ जहां बंगाल समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. तो इधर यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर जोर शो’र से तैयारी जारी है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अब एक ऐसे प्रत्याशी (Miss India Runner Up Diksha) ने पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश की है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है और यह खबर देश भर में चर्चा का विषय बन गई. दरअसल वह कोई और नहीं बल्कि मिस इंडिया 2015 की रनरअप रहीं दीक्षा सिंह हैं.

मिस इंडिया रनरअप अब लड़ेंगी ग्राम पंचायत का चुनाव

रिपोर्ट्स की माने तो, फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह (Miss India Runner Up Diksha singh) जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. दीक्षा ने वार्ड संख्या 26 बक्शा से जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चा खरीदा है.

बता दें कि, दीक्षा मिस इंडिया रनरअप के साथ ही बालीवुड में अच्छा नाम कमा चुकीं हैं. वहीं अब अभिनेत्री गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगी. बक्शा विकास खंड क्षेत्र के चितौडी गांव निवासी जितेंद्र सिंह की बेटी दीक्षा सिंह ने फेमिना मिस इंडिया-2015 में भाग लिया था. इसमें वो रनर अप रहीं थी.

यही नहीं अभी फरवरी 2021 में दीक्षा के आए एलबम रब्बा मेहर करें ने खूब सफलता बटोरी थीं. इसके साथ ही उन्होंने बालीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी लेखन भी किया है. इसके अलावा इन्होंने पैंटीन, पैराशूट आयल, स्नैप डील से लेकर बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम किया है. उनकी हाल ही में बड़े बैनर की वेबसीरीज भी आ रही है. तो दीक्षा फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी समय से जुडी रहीं हैं और छोटे छोटे किरदार के साथ कई विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं.

नरेंद्र मोदी को मानती हैं अपना आदर्श

फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली दीक्षा सिंह ने बताया कि वह कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हैं. वह पंचायत चुनाव में जीत कर कुछ बदलाव की सोच से आई हैं. वह कहती हैं जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है.

मॉडल दीक्षा सिंह लड़ेंगी पंचायत चुनाव
Image Credit: Google

राजनीति में आकर वो सारी सुविधाएं यहां तक लाना चाहती हैं. राजनीति में नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा समय-समय पर गांव आती रहती है. गांव आने पर देखा कि आज भी गोवा, मुंबई की तर्ज पर जिला विकास से कोसों दूर है.

Leave a Comment