73 साल के Mithun Chakraborty को मिला पदम् भूषण अवार्ड, बोले- मैं गदगद हो गया, इसका अहसास ही नहीं था

मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने में कभी दमदार स्टार हुआ करते थे. पछले काफी साल से वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह डांस शोज में नजर आते हैं. यही नहीं कुछ साल पहले उन्होंने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली थी. अब उनका नाम फिर से चर्चा में है, जिसकी वजह है उनके पद्मा भूषण अवार्ड मिलना. जी हां राष्ट्रपति द्वारा आज मिथुन को यह बड़ा सम्मान दिया गया है.

73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को मिला पदम् भूषण अवार्ड

जी हां 73 साल के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. अब उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसपर फैंस उनको बधाई दे रहे. बता दें, मिथुन कुछ साल पहले भाजपा पार्टी में शामिल हो गए थे. अभी उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही थी,

इस बीच अब उन्हें एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है. इस अवार्ड को पाकर मिथुन बेहद खुश और गदगद हो गए हैं. उनको राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलना बड़ी गर्व की बात लगी और वह ख़ुशी जाहिर करते हुए थोड़ा भावुक भी हो गए. साल 2021 में मिथुन राजनीति में आये थे, इसे पहले वह राज्य सभा मेंबर भी रहे हैं.

पदम् भूषण मिलने पर क्या बोले मिथुन?

उधर पदम् भूषण मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए मिथुन ने कहा- मैं तो एकदम शॉक रह गया था जब मेरे पास फोन आया. मुझे तो पता ही नहीं था की आज राष्ट्रपति द्वारा मुझे पद्म सम्मान दिया जाएगा, यह पल मेरी जिंदगी का सबसे खास पल बन गया है. मैं बहुत गदगद खुश हूँ.

Leave a Comment