OMG: लॉकडाउन के बाद बाजार में उछाल! बिके 5 करोड़ स्मार्टफोन, ची’नी कंपनियों का रहा दबदबा

लॉकडाउन के बाद देश में बाजार और कारोबार काफी मं’दा हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर बाजार रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. वहीं हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमे बताया गया कि, लॉक डाउन के बीच सब कुछ तो स्लो रहा लेकिन मोबाईल मार्केट (Mobile sale Increase After Lock down In India) में बड़ी उछाल देखने को मिली। वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इनकी बिक्री अब तक के सर्व’का’लिक उच्च स्तर यानी पांच करोड़ इकाई रही।

इस दौरान, बाजार में सभी ची’नी कंपनियों (China Mobile Phones cover Indian Market) की कुल 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी कैनालिस की Report के मुताबिक, शीर्ष पांच मोबाइल फोन कंपनी शियोमी, सैमसंग, विवो, रीयलमी और ओप्पो की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी है।

Mobile sale in India at Higher after lock down

कैनालिस ने एक बयान में कहा कि 2020 की तीसरी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर पांच करोड़ (Mobile sale Increase Upto 5 crore Unit) इकाई रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह 4.62 करोड़ इकाई रही थी। यह देश में किसी एक तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री का सर्व’का’लिक उच्च स्तर है।

China Phone market at Boom

शियोमी 26.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। कंपनी ने 1.31 करोड़ फोन की बिक्री की। सैमसंग ने वीवो को पछा’ड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। कंपनी ने 1.02 करोड़ फोन की बिक्री के साथ 20.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

इसके बाद वीवो की 88 लाख फोन की बिक्री के साथ 17.6 प्रतिशत, रीयलमी की 87 लाख के साथ 17.4 प्रतिशत और ओप्पो की 61 लाख स्मार्टफोन की बिक्री के साथ 12.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।समी’क्षा’वधि में एपल ने भी बाजार में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की और इस दौरान आठ लाख इकाई की बिक्री की।

China Mobile sale in India

कैनालिस के शोध विश्लेषक वरुण कन्नन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भारत-चीन के बीच का त’नाव लोगों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय रहा है। लेकिन बाजार में लोगों के खरीद निर्णयों पर इसका असर अभी दिखना बाकी है।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के तना’व के बीच सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में ची’नी उत्पा’दों के बहि’ष्का’र का मुद्दा छाया रहा।

Leave a Comment